Today In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 2 फरवरी को दिनभर शहर में विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रम होंगे। बुधवार को शहर में कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे। शहर में सफेद संगमरमर से बने भव्य अन्नपूर्णा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसके अलावा कहीं भजन संध्या, कहीं रूद्राभिषेक और कहीं भगावत कथा के माध्यम से ज्ञान की धारा भी बहाई जाएगी। इस दौरान मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
- शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में खजराना गणेश का सुबह श्रृंगार और आरती की जाएगी और दिनभर दर्शन का सिलसिला जारी रहेगा।
- बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा एमआर 10 सि्थत दिव्य शकि्त पीठ में चमेलीदेवी योग केंद्र की शुरुआत सुबह होगी। इसमें विशेषज्ञों द्वारा योग का अभ्यास कराया जाएगा।
- छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थानम् में नामजप परिक्रमा सुबह होगी। इसमें भक्त भगवान के नाम का जाप करते हुए उनकी परिक्रमा कर सकेंगे।
- लोकमान्य नगर स्थित मारुती श्री देवस्थान हनुमान गढी के स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर मंदिर परिसर में लघुरूद्राभिषेक सुबह 8.30 बजे होगा। इसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम 4 बजे अखंड रामचरितमानस व हवनात्मक यज्ञ पाठ होगा।
- हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा हस्तकला प्रदर्शनी स्कीम नंबर 140 पिपलियाहाना में सुबह 11 बजे शुरू होगी जो रात 9 बजे तक जारी रहेगी।
- अन्नपूर्णा आश्रम परिसर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत अनुष्ठान की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। रात 8 बजे भजन संध्या भी होगी इसमें कविता पौडवाल प्रस्तुति देंगी।
- हस्तशिल्प मेला अरबन हाट बाजार में जारी है जिसे दोपहर 2 बजे कला प्रेमी देख सकेंगे।
- श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ गीता भवन सभागृह में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। कथा का वाचन डा. विश्वास शर्मा के मुखारविंद से होगा।
- सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हरराय का प्रकाश पर्व के तहत विशेष अरदास रात 8 बजे न्यू रानीबाग में होगी। इस अवसर पर तख्त श्री पटना साहेब के हजूरी रागी सरबजीत सिंघ और खंडवा के ज्ञानी जसवीर सिंघ राणा गुरबाणी सुनाएंगे और इतिहास की जानकारी देंगे। ज्ञानी हरी सिंघ भी कीर्तन करेंगे।
Posted By: Sameer Deshpande
- # Today in Indore
- # Todays Event in Indore
- # Today Program List in Indore
- # Indore City Latest News
- # Indore News in Hindi
- # Indore Samachar
- # sawan 2022
- # pandit pradeep mishra
- # sehore
- # इंदौर में आज
- # इंदौर में आज के कार्यक्रम
- # इंदौर शहर में आज के कार्यक्रम
- # इंदौर समाचार
- # सावन 2022
- # पंडित प्रदीप मिश्रा
- # सीहोर