इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीवन में हर व्यक्ति सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन सफलता किसी को यूं ही नहीं मिल जाती। इसके लिए जीवन में कई सारे नियमों का पालन करना होता है। कठिन परिश्रम, मेहनत, लगनशीलता, धैर्य, सच्चाई और समय का सदुपयोग करने की जरूरत होती है। जीवन में सफलता प्राप्त करने का मतलब अधिक धन अर्जित कर लेना कतई नहीं होता है। अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं और उसे करने में खुशी महसूस कर रहे हैं, तभी वह आपको सफलता तक ले जाएगा। कई बार देखने में आता है कि कुछ लोग सपनों को पूरा करने के लिए अपनी मेंटल हेल्थ को ही बिगाड़ लेते हैं। सभी को ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कामयाबी से कहीं ज्यादा जरूरी आपकी मेंटल हेल्थ है।
यह बात मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने रियल एस्टेट सिटी कन्वेंशन में कही। गुरुवार को रियाल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (इरवा) व नेशनल एसोसिएशन आफ रियाल्टर्स इंडिया द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में देशभर के 35 शहरों से आए रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स मौजूद थे। जीवन और व्यवसाय के सकारात्मक मंत्र बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि हर किसी के जीवन में अच्छा और बुरा वक्त आता है। कोरोना काल में रियल एस्टेट का भी बहुत बुरा समय आया था, लेकिन समय बदला और एक बार फिर रियल एस्टेट का दौर आया। सभी रियाल्टर्स को धरती से प्रेरण लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि धरती धैर्य और विनम्रता के साथ मजबूती से अपने ऊपर आकार ले रहे वृक्षों को पोषित करती है। रियाल्टर्स को भी निर्माण कार्यों के दौरान वही धैर्य, विस्तृत सोच और मजबूती रखनी चाहिए। कार्यक्रम में सभी गोपाल दास की बातों को ध्यानपूर्वक सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई रोमांचक बातें भी बताई और दर्शकों को गुदगुदाया भी। उन्होंने भीड़ में जाकर व्यक्तियों से संवाद करते हुए कई कामयाबी के कई उदाहरण दिए।
स्मार्ट फोन का रखें उपवास
आज के दौर में हर कोई इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करता है और अपनी पल-पल की जानकारी उसपर अपलोड करता है। यह आदत व्यक्ति के लिए नुकसानदेह भी है। हम सभी कभी न कभी उपवास करते हैं, अब इस उपवास के तरीके को बदलने की जरूरत है। सभी को एक दिन बिना स्मार्ट फोन के रहना चाहिए, फोन से दूरी का उपवास करें। यह अभ्यास करके देखिए नकारात्मकता गायब हो जाएगी।
समय के साथ खुदको बदलना जरूरी
हर व्यक्ति को अपने व्यापार में उसूलों का बड़ा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही समय के साथ अपने काम करने के तौर-तरीके में बदलाव भी करते रहना चाहिए। क्योंकि समाज बदल रहा है, दौर बदल रहा है ऐसे में बिजनेस ग्रोथ के लिए खुदको भी बदलना होगा। जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता, वह पीछे छूट जाता है। ऐसी कई निजी कंपनियां हैं, जो एक दौर में आसमान की ऊंचाइयों पर थी, लेकिन उन्होंने समय रहते खुद को नहीं बदला और आज वह मार्केट से ही गायब हो गईं। आपको ध्यान रखना होगा कि अब आप वो 50 साल पुराने कस्टमर से नहीं डील कर रहे। अब जो अच्छी सुविधा देगा, लोग उसी के पास जाएंगे।
अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखें
कामयाबी की राह पर हर कोई दौड़ रहा है। ऐसे में वह अपने जीवन को जीना ही भूल जाता है। ऐसे में सभी को अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखना चाहिए, जब तक आपके अंदर बच्चा जिंदा है, तब तक आपकी खुशियों की चाबी आपके हाथ में है। दरअसल जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ सब्र करके, कुछ बर्दास्त करके और नजरअंदाज करके। अपनी जिंदगी में तमाम मुश्किलों के बावजूद जिंदगी जीना मत भूलिए।
ये प्रमुख बातें
- इंदौर की पहचान स्वच्छता और स्वाद से है, इसे हमेशा इसी तरह बनाए रखिए।
- वक्त जब किसी से मुंह फेर लेता है, तो शेर को कुत्ता भी घेर लेता है। वही कोई इस बुरे वक्त में निखर जाता है, तो कोई बिखर जाता है।
- हर व्यक्ति को सभी परिस्थितियों से होकर गुजरना है, तो यह आपको तय करना होगा कि आप इसे हंसकर गुजारेंगे या रो कर।
- व्यक्ति पैसे की पीछे भागते-भागते जिंदगी जीना ही भूल जाता है।
- अगर आपके पास पैसे के अलावा कुछ भी नहीं है, तो आप जीवन का खेल हार चुके हैं।
- कामयाबी से ज्यादा आपकी मेंटल हेल्थ जरूरी है। इसलिए मंजिल तक पहुंचने के सफर को एंजाय करिए।
- बुरा समय हर व्यक्ति के जीवन में आता है। आप तय करें कि इस समय को कैसे काटना है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay