MP Gold Silver Rate On Dhanteras 2021: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में मांग बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोना छह डॉलर उछलकर 1788 डॉलर प्रति औंस और चांदी चार सेंट उछलकर 2392 सेंट प्रति औंस पर पहुंच गई। दूसरी ओर घरेलू बाजार में त्योहारी मांग के साथ ही मंगलवार को धनतेरस होने से बाजार में काफी हलचल बनी हुई है। इससे दोनों धातुओं की कीमतों में आंशिक सुधार रहा। इंदौर में सोना 100 रुपये बढ़कर 49150 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये बढ़कर 65700 रुपये प्रति किलो बोली गई। व्यापारियों को उम्मीद है कि मंगलवार को सराफा बाजार में भरपूर कामकाज रहने वाला है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1788 नीचे में 1779 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.92 नीचे में 23.72 डॉलर प्रति औंस रह गई।
बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 49150, सोना (आरटीजीएस) 49000, सोना 22 कैरेट (91.60) 44900 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना केडबरी-रवा 49050 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 65700 चांदी कच्ची 65800 चांदी (आरटीजीएस) 66000 रु. प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी चौरसा 65600 रुपये पर बंद हुई थी।
आनंद ज्वेल्स भाव : सोना 24 कैरेट 48007, केडबरी 47767, 22 कैरेट 43974, 18 कैरेट 36005 रुपये प्रति दस ग्राम (जीएसटी अतिरिक्त)।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 49250, सोना रवा 49150, चांदी पाट 65700, चांदी टंच 65600, सिक्का 800 रुपये।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 65400, टंच 65500, सोना स्टैंडर्ड 49100 रवा 49050 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
Posted By: Prashant Pandey
- #MP Gold Silver Rate On Dhanteras 2021
- #Gold and Silver Price in MP
- #Karwa Chauth Silver Rate
- #Gold and Silver Rates in Madhya Pradesh
- #Gold Rate in Indore
- #Silver Rate in Indore
- #Indore Sarafa Bazar
- #Ratlam Sarafa Bazar
- #Ujjain Sarafa Bazar
- #इंदौर सराफा बाजार
- #रतलाम सराफा बाजार
- #उज्जैन सराफा बाजार
- #मध्य प्रदेश में सोने चांदी के भाव
- #मध्य में सोने चांदी के रेट
- #इंदौर में सोने चांदी के रेट