MP Politics: शराब के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मुहिम के बाहने कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रही है। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को पलटवार किया। कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा या विचार नहीं बचा है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता इस तरह के मुद्दों को उठा रहे हैं। बता दें कि उमा भारती ने गुरुवार को ओरछा कस्बे में शराब की दुकान के सामने गायों को बांधकर घास खिलाई थी'। वहीं लोगों से शराब छोड़कर दूध पीने का आह्लान किया था। पूर्व सीएम के इस कदम पर गृह मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि अच्छी बात है।
पीएफआई संदिग्ध पर कहीं ये बात
प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को श्योपुर से पकड़े जाने जाने की खबरों को नरोत्तम मिश्रा ने गलत बताया। कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किए जाने पर कहा कि यह फैसला जनता की मांग पर विचार के बाद किया गया है।
कांग्रेस लगाएगी गांधी चौपाल
कमल नाथ सरकार में स्वीकृत 1087 गोशालाओं को खुलवाने के लिए कांग्रेस गांधी चौपाल लगाएगी। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, संगीता शर्मा और अवनीश भार्गव ने संयुक्त रूप से मीडिया से ये बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में गायों की भूख से मौत हो रही है। हर बार सरकार कार्यवाही करने का दावा करती है, पर गोशाला ना तो बंद की जाती हैं, ना ही उनका लाइसेंस निरस्त होता है। गुप्ता ने कहा कि कमल नाथ सरकार ने जिन 1087 गोशालाओं का निर्माण कराया है, सरकार उन्हें गोवंश आश्रय के लिए तत्काल खोले, अन्यथा इन बंद गोशालाओं के सामने गांधी चौपाल लगाकर जनता को भाजपा के चरित्र से अवगत कराया जाएगा।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close
- # mp politics
- # uma bharti
- # mp liquor policy
- # narottam mishra
- # mp news
- # उमा भारती
- # नरोत्तम मिश्रा
- # भाजपा
- # कांग्रेस
- # मध्यप्रदेश न्यूज
- # Naidunia