Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रीजनल पार्क से बायपास तक बनने वाले एमआर-3 का काम अप्रैल माह में शुरू हो जाएगा। 54 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क करीब साढ़े चार किमी लंबी रहेगी। इसकी चौड़ाई 24 मीटर रहेगी। सड़क की जद में 72 किसानों की जमीन आ रही है। बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एमआर-3 का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और कहा कि सड़क निर्माण में जिन किसानों की जमीन जा रही है, उन्हें टीडीआर दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। एमआर-3 का निर्माण अप्रैल माह में शुरू हो जाएगा।
Indore News: किसानों के विरोध के चलते एमआर-3 का काम लंबे समय से शुरू नहीं हो पा रहा था
महापौर ने कहा कि निर्माणाधीन एमआर-3 इंदौर की एक महत्वपूर्ण सड़क होकर शहर की जीवन रेखा बनेगी। किसानों ने उन्हें बताया कि कई जगह एमआर-3 सरकारी जमीन के बहुत करीब से गुजर रहा है। अगर इसका अलाइनमेंट मामूली बदल दिया जाए, तो कई किसानों की जमीन बचाई जा सकती है। महापौर ने संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की और कहा कि जहां-जहां शासकीय भूमि का अधिक से अधिक उपयोग हो सकता है, वहां मास्टर प्लान में बदलाव के प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान आइडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, एमआइसी सदस्य अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अनूप गोयल, महेश शर्मा, टीएंडसीपी और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।
महीनों पहले तय हो चुकी है निर्माण एजेंसी
एमआर-3 के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी महीनों पहले तय हो चुकी है, बावजूद काम अटका हुआ था। अब काम में गति आएगी। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि एमआर-3 के साथ-साथ बड़ा बांगड़दा से इंदौर वायर तक बनने वाले एमआर-5, लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से आइएसबीटी तक बनने वाली सड़क का प्रस्ताव भी भेजा गया था। एमआर-3 को छोड़कर बाकी सड़कों का काम तो शुरू हो गया, लेकिन किसानों के विरोध के चलते एमआर-3 का काम शुरू नहीं हो पा रहा था।
अप्रैल से शुरू होगा काम
लागत : 54 करोड़ रुपये
लंबाई : 4.5 किलोमीटर
चौड़ाई : 24 मीटर
कहां से कहां तक : रीजनल पार्क से बायपास तक बनेगा
Posted By: Sameer Deshpande
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # indore latest news
- # road in indore
- # mr-3 road
- # regional park to bypass road