इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। महू नाका चौराहे पर नर्मदा पाइप लाइन में पानी के लीकेज को दुरस्त करने के लिए मंगलवार को नर्मदा सेकंड फेज के पंप पांच घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहे है। इसके कारण सेकंड फेज से इंदौर का मिलने वाला 110 एमएलडी का पानी नहीं आ सका। यह संभावना जताई जा रही है कि देर शाम तक लीकेज सुधार होने के बाद पंप चालू होंगे जिससे करीब 50 एमएलडी पानी शहर को मिल सकेगा।
नर्मदा प्रोजेक्ट के असिस्टेंट इंजीनियर मनोज रघुवंशी के मुताबिक पहले महू नाका से फूटी कोठी क्षेत्र की पानी की टंकी को नर्मदा सेकंड फेज की लाइन से भरा जाता था। अब वह टंकी नर्मदा तृतीय चरण की पाइप लाइन से भरी जाती है। ऐसे में महू नाका से फूटी कोठी के बीच की इस पाइप लाइन की उपयोगिता नहीं होने के कारण महू नाका चौराहे पर जहां नर्मदा पाइप लाइन के पास डाले गए केबल से पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है। वहां पर मुख्य पाइप लाइन में प्लेट लगाकर जलप्रदाय बंद किया जा रहा है। अब इस पाइप लाइन का उपयोग डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन के रूप में हो रहा है।
इस पाइप लाइन को बंद करने के लिए ही नर्मदा सेकंड फेज के पंप बंद किए गए। नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक नर्मदा सेकंड फेज के पंप बंद रहने के कारण राजमोहल्ला, छत्रीबाग, सुभाष चौक, सदर बाजार, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स, नरवल और अन्नपूर्णा क्षेत्र की पानी टंकियां कम भरी जा सकेगी। यदि पंप देर रात तक चालू हुए तो कुछ पानी की टंकियां खाली भी रह सकती है।
Posted By: Sameer Deshpande
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #indore news
- #indore news in hindi
- #mp news
- #mp news in hindi
- #indore nagar nigam
- #narmada water line
- #pumps shutdown
- #इंदौर न्यूज
- #मप्र न्यूज
- #इंदौर नगर निगम
- #नर्मदा वाटर लाइन
- #पंप शटडाउन
Show More Tags