Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वच्छता में सिरमौर महानगर इंदौर में नगर निगम की गंभीर लापरवाही को लेकर इन दिनों चोक ड्रेनेज लाइन के उफान के चेंबर खुद दे रहे हैं गवाही। हद तो यह है कि इस संबंध में बार-बार शिकायत के बाद भी कहीं कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। इससे क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
यहां पर चर्चा चल रही है शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार श्रमिक क्षेत्र परदेशीपुरा की क्लर्क कॉलोनी में नगर निगम की लापरवाही की। वजह यह कि यहां इन दिनों ड्रेनेज लाइनों के चौक होने और चैंबर में से गंदगी फैलने से रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। गंदगी बदबू मच्छरों की भरमार के चलते कॉलोनी में संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी उत्पन्न हो गई है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि किसी को इस समस्या की खबर ही ना हो।
पार्षद से लगाकर विधायक तक और नगर निगम के दरोगा से लगाकर आला अधिकारियों तक शिकायत की गई, समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई बावजूद इसके नतीजा सिफर रहा। जिम्मेदार आते हैं समस्या का जायजा लेते हैं आश्वासन देते हैं और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते। फिर विकास यात्रा भी इधर से नहीं गुजरी तो समस्या भी यथावत ही है।
दलगत राजनीति के जाल में उलझा वार्ड का विकास
दरअसल क्लर्क कॉलोनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 23 में है। यहां के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मेंदोला विधायक हैं जबकि विनीता धर्मेंद्र मौर्य कांग्रेस की पार्षद है। रहवासियों का कहना है कि दलगत राजनीति के चलते वार्ड का विकास अवरुद्ध हो गया है। एक और निगम की लापरवाही पार्षद विधायक की उदासीनता के चलते ड्रेनेज लाइन की गंभीर समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है तो दूसरी ओर क्लर्क कॉलोनी के ही बदहाल हो चुके स्वर्गीय राजेश जोशी उद्यान की सुध लेने वाला भी कोई नहीं आ रहा है। अब देखना यह है कि ड्रेनेज लाइन की समस्या का निराकरण होता है या नहीं? यदि होता है तो कब तक?
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close