Indore Dubai New Flight: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवी अहिल्या होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई के लिए एक नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ान 30 मार्च से शुरू होगी। यह प्रदेश की दूसरी सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी। इसके पहले चलाई जा रही उड़ान भी दुबई के लिए ही संचालित होती है और इसका ऑपरेशन एयर इंडिया द्वारा किया जाता है।

हालांकि रोचक बात यह है कि पिछले माह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शारजाह के लिए सप्ताह में दो दिन उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है और इसी बीच दुबई के लिए उड़ान की घोषणा हो गई है। बुधवार सुबह घोषणा होने के बाद इसकी सीटें काफी तेजी तक भरी और रात तक अच्छी खासी संख्या में सीटें बुक हो गई थी।

जानकारी के अनुसार यह उड़ान हर गुरुवार रात दुबई से इंदौर आएगी और देर रात वापस दुबई जाएगी। उड़ान कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यह उड़ान हर गुरुवार दुबई के समयानुसार शाम 6.05 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं रात 1.20 बजे इंदौर से रवाना होकर दुबई के समयानुसार 2.55 बजे वहां पहुंचेगी। रात 12 के बाज रवाना होने के कारण तारीख बाद बदलेगी और इसका जाना शुक्रवार का कहा जाएगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसका शुरुआती किराया करीब 13 हजार रुपये रखा था लेकिन शाम तक यह बढ़ गया था।

गौरतलब है कि इंदौर से दुबई के बीच एयर इंडिया द्वारा अभी एक उड़ान का संचालन किया जा रहा है, जो सोमवार को इंदौर से रवाना होती है और शनिवार को वापस आती है। कोरोना काल के पहले यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन चलती थी, लेकिन कोरोना काल के बाद इसे केवल एक ही दिन संचालित किया जा रहा है।

बैंकाक मलेशिया भी है लाइन में

ट्रेवल एजेंट एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि भले ही दुबई के लिए एक नई उड़ान की घोषणा हुई है, लेकिन उड़ान कंपनियां इंदौर से शारजाह मलेशिया और बैंकॉक के लिए भी तैयारी कर रही है। लगातार उड़ान कंपनियां हम लोगों से की बुकिंग की संभावनाएं पूछती है । हम लोगों उन्हें ने बताया है कि दुबई के अलावा बैंकाक और मलेशिया के लिए भी अच्छी खासी बुकिंग उन्हें मिल सकती है। संभावना है कि चालू साल में ही इंदौर से कई शहरों के साथ-साथ विदेशों के लिए भी उड़ाने मिल जाएगी।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close