MPPSC Exam: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (MPPSC 2022) की नई माडल आंसरशीट (उत्तरकुंजी) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने बुधवार को जारी कर दिए, जिसमें दस प्रश्नों के जवाब में संशोधन कर दिया है। आयोग ने सामान्य अध्ययन और सामान्य अभिरुचि परीक्षा के दोनों पेपर के सही जवाब अपलोड किए हैं। अब अभ्यार्थियों को सात दिन के भीतर आपत्ति दर्ज करवाना है। साथ ही प्रश्नों से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत करना होंगे। उधर गलत जवाब की उत्तरकुंजी जारी करने को लेकर आयोग कार्रवाई कर सकता है।

रविवार को राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 करवाई गई। प्रदेशभर के 52 जिलों में केंद्र बनाए थे, जिसमें 1 लाख 88 हजार अभ्यार्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मंगलवार को परीक्षा की आदर्श उत्तरकुंजी जारी की थी, लेकिन उसमें दस प्रश्नों के जवाब गलत होना पाया गया। अभ्यार्थियों की आपत्ति के तीन घंटे बाद ही आयोग ने उत्तरकुंजी हटा दी। बुधवार को आयोग ने नए सिरे से उत्तरकुंजी जारी की।

विषय विशेषज्ञों की मदद ली गई। उसके आधार पर संशोधित उत्तरकुंजी शाम 6 बजे वेबसाइट पर अपलोड की। 31 मई तक अभ्यार्थियों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया है। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिन प्रश्न का जवाब गलत है तो सही उत्तर संबंधित दस्तावेज-किताब के बारे में बताना है। आयोग की वेबसाइट पर www,mppsc.mp.gov.in आपत्ति दर्ज की जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थियों को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp