VIP Number Auction: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वाहनों के वीआइपी नंबर लेने के शौकिन लोगों के लिए होने वाली साप्ताहिक नीलामी सोमवार से शुरू होगी। इस बार की नीलामी खास रहेगी। इसमें नई सीरीज एमपी 09 जेडके के नंबर डाले जाएंगे। इसके 0001 नंबर पर सबकी नजर रहेगी।
अगस्त से जब से वीआइपी नंबरों की नीलामी साप्ताहिक हुई है। तब से नंबराें यह 9वीं सीरीज है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक ही सीरीज से नंबर देने की व्यवस्था की शुरुआत करते हुए अगस्त से एमपी09 जेडबी को शुरू किया गया था। इसके बाद त्यौहारी सीजन में लगातार वाहन बिके और लगातार नई सीरीज शुरू होती गई। 12 जनवरी को नई सीरीज एमपी 09 जेडके शुरू की गई है। इसके सामान्य नंबरों को डीलर खुद दे रहे है, जबकि वीआइपी नंबर सोमवार से नीलामी में उपलब्ध होंगे। इसके 0001 नंबर को लेकर खासा उत्साह है।
गौरतलब है कि नई व्यवस्था आने से हर सप्ताह औसतन 40 नंबर बिक जाते है। जो नंबर पर पहले लाखों रुपये में बिकते थे, अब आसानी से मिल जाते है। इससे वाहन मालिकों का फायदा हो गया है। पहले नंबरों की नीलामी माह में दो बार एक से सात और 15 से 21 तारीख तक होती थी, लेकिन अब यह हर सप्ताह होती है। सोमवार से शुरू होकर नीलामी गुरुवार शाम पांच बजे तक चलती है।
यह सीरीज हो गई खत्म
जानकारी के अनुसार अगस्त से लेकर अब तक एमपी09 जेडबी, जेडसी, जेडडी, जेडई, जेडएफ, जेडजी, जेडएच, जेडजे सीरीज खत्म हो गई है। इसके अनुसार अगस्त से लेकर अब तक 80 हजार वाहन बिक गए है। जबकि नई सीरीज एमपी09 जेडके के भी 2 हजार सामान्य नंबर दिए जा चुके है। प्रदेश में सबसे अधिक वाहन इंदौर में ही बिकते है।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close