Hello Doctor Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उच्च रक्तचाप, हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन, नाम तीन लेकिन समस्या एक है। यह ऐसी समस्या है जिस पर अधिकतर लोग कोई ध्यान नहीं देते। इसलिए इसको साइलेंट किलर भी कहा जाता है। घबराहट, सिरदर्द, बेचैनी और थकान जैसे सामान्य से लक्षणों के कारण लोग इसकी अनदेखी करते हैं और सामान्य तकलीफ से जुड़ा इलाज लेते रहते हैं। यह स्थिति, उन लोगों को हृदयाघात या लकवे तक भी पहुंचा सकती है। हाई ब्लड प्रेशर आखों और किडनियों को भी प्रभावित कर सकता है।

Hello Doctor Indore: बीमारी, लक्षण, कारण और सावधानियों के बारे में जानना चाहते हैं आप तो लगाएं काल

मानसिक तनाव, अव्यवस्थित खान- पान, शराब का सेवन, धूम्रपान आदि वे कारण हैं जिनकी वजह से बड़ी संख्या में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। किसी समय बुजुर्गों की बीमारी मानी जाने वाली हाईपरटेंशन अब 25-30 आयुवर्ग के युवाओं में भी देखा जा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक जीवन शैली में आए बदलाव की वजह से हाईपरटेंशन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाईपरटेंशन भले ही कोई बीमारी न हो लेकिन यह कई बीमारियों की वजह जरूर है। उच्च रक्तचाप की वजह से लकवा और ब्रेनहेमरेज जैसे मामले सामान्यत: देखने में आते हैं।

हाईपरटेंशन को लेकर कई सवाल मस्तिष्क में आते हैं लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिलता। अगर आप भी उच्च रक्तचाप के कारण, लक्षण या इलाज के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं तो नईदुनिया का साप्ताहिक कार्यक्रम हेलो डाक्टर आप ही के लिए है। बुधवार को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट डा.संजय धानुका। वे बुधवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच नईदुनिया कार्यालय में मौजूद रहेंगे। पाठक नईदुनिया कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0731 4711121 पर दोपहर एक से दो बजे के बीच टेलीफोन कर सीधे डा.धानुका से अपने सवाल पूछ सकते हैं।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close