इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस निपानिया ने बुधवार सुबह 250 से अधिक पालकों ने अधिक फीस वसूली को लेकर प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण किए जा रहे इस प्रदर्शन में सभी पालक स्कूल के गेट के पास बैठ गए। स्कूल प्रबंधन से फीस कम करने को लेकर मांग की की। पालकों ने प्रबंधन के बात नहीं सुनने या फीस कम नहीं करने तक यहीं धरना देने का निर्णय लिया है।
इंदौर के चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में पालकों का धरना, फीस कम करने की मांग pic.twitter.com/eUo4G2Zq9B
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 14, 2020
पालक प्रवीण रघुवंशी ने बताया लॉकडाउन के समय कई लोगों की जॉब चली गई और व्यापार पर भी असर हुआ है। ऐसे में हम सभी ने फीस कम करने को लेकर मांग की थी। लगभग 10 बार प्राचार्य से मुलाकात के बाद भी हमें प्रबंधन से मिलने का समय नहीं दिया गया। इसी को लेकर हम सभी यहां पर इकट्ठा हुए हैं। पालक आशीष शर्मन ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से भी हमने इस संबंध में शिकायत की है। लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया, वहीं अन्य पालक अमित जैन ने बताया स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूल रहा है। पालक गौरव जैन ने बताया स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस के नाम पर जो राशि वसूल रहा है उसमें किसी भी तरह की कमी नहीं की गई है। News Updating...
Posted By: Prashant Pandey