Gold Silver Price in MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। विदेशी बुलियन मार्केट में ऊंचे दामों पर ग्राहकी कुछ अटकने लगी है जिसके चलते वायदा मार्केट में सटोरियों द्वारा कुछ सौदों की बिकवाली किए जाने से कामेक्स पर सोने और चांदी में आंशिक नरमी रही। कामेक्स पर सोना 3 डालर टूटकर 1939 डालर प्रति औंस और चांदी भी आंशिक टूटकर 23.70 डालर प्रति औंस रह गई। इधर, घरेलू बाजार में भी डिमांड कम होने के कारण दोनों धातुओं की कीमतों में आंशिक गिरावट दर्ज की गई।

इंदौर में सोना केडबरी घटकर 57800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये घटकर 67750 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि ज्वेलर्स का मानना है कि आगे शादियों की गहनों में डिमांड बढ़ने की संभावना है क्योंकि फसल अच्छी होना बताया जा रहा है। कामेक्स सोना ऊपर में 1939 नीचे में 1925 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.70 नीचे में 23.47 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Gold Silver Price in Indore Today: इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 57800 सोना (आरटीजीएस) 58700 सोना (91.60 कैरेट) 53770 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 57850 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67750 चांदी कच्ची 67850 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68550 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 67850 रुपये पर बंद हुई।

Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

रतलाम सराफा बाजार में चांदी चौरसा 69100, टंच 69200, सोना स्टैंडर्ड 58750, रवा 58700 रुपये का भाव रहा।

Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

उज्जैन सराफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 57850, सोना रवा 57750, चांदी पाट 67850, चांदी टंच 67750, सिक्का 800 के भाव रहे।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close