नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर में आज से दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। शहर में पेट्रोल पंपों पर इसको लेकर सख्ती भी शुरू हो गई है। बगैर हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। लेकिन लोगों ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है।
पेट्रोल पंपों पर लोग एक-दूसरे का हेलमेट मांगकर गाड़ियों में पेट्रोल डलवा रहे हैं। पंपों के बाहर उन लोगों की भीड़ लगी है जिनके पास हेलमेट नहीं है। इंदौर शहर में दो दिन पहले ही कलेक्टर आशीष सिंह ने इसको लेकर निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जाएगी।
इंदौर में कई पेट्रोल पंपों पर लोग एक-दूसरे का हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाते नजर आ रहे हैं। वे इस बात से अनजान थे कि आज से बिना हेलमेट के पेट्रोल ना मिलने वाले नियम लागू हो गया है। पंपों पर लोग यह भी कहते नजर आए कि आज डाल दीजिए अगली बार हेलमेट पहनकर आएंगे, लेकिन पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल डालने से इनकार कर दिया। ऐसे में ये किसी दूसरे का हेलमेट मांगते नजर आए।
प्रशासन इस बात की जागरुकता फैलाने में लगा है कि हेलमेट वाहन चालकों की जान बचाने के लिए है, सिर्फ पेट्रोल डलवाने के लिए नहीं। माना जा रहा है कि अब चौराहों सहित विभिन्न स्थानों पर इसको लेकर सख्ती हो सकती। जो लोग पंपों पर दूसरे का हेलमेट लेकर पेट्रोल ले रहे हैं, उन पर प्रशासन किस तरह से कार्रवाई करेगा, यह देखना होगा।