Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पठान फिल्म के विरोध में हुई नारेबाजी के विरोध में बड़वाली चौकी पर भड़काऊ एवं शहर का माहौल खराब करने वाले नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। सदर बाजार थाना पुलिस ने पहले चार और रविवार रात दो आरोपितों आवेश एहमद व तौसिफ को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने बड़वाली चौकी पर शहर में आग लगाने और सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे।
Indore Crime News: इंदौर में सिर तन से जुदा करने के नारे लगाने वाले दो फरार आरोपित पुलिस गिरफ्त में#Indore #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/RbxXx4OUYL pic.twitter.com/O7w0gGy5Py
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 30, 2023
पुलिस के अनुसार विगत दिनों शहर में पठान फिल्म के विरोध में एक समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी के विरोध स्वरूप दूसरे समुदाय द्वारा 25 जनवरी को थाना सदर बाजार क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर धरना प्रदर्शन किया गया। दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर, शहर का माहौल खराब करने व उपद्रव फैलाने संबंधी भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। भाषण का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ था। इसके आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की। अब तक इस मामले में पुलिस छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश भी जारी है।
माफी मांग रहा युवक
आरोपित आवेश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बोल रहा है कि धरना प्रदर्शन के दौरान शहर को जलाने की बात कही थी। उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। सभी का सम्मान करूंगा, आगे से कभी ऐसी हरकत नहीं करूंगा।
यह था पूरा मामला
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने 25 जनवरी को भीड़ जुटाकर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। साथ ही भीड़ को संबोधित करते हुए शहर को आग लगा देने की बात कही थी, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार किया।
Posted By: Sameer Deshpande