नवीन यादव, इंदौर, नईदुनिया, Rail Indore News। इंदौर को मुंबई से जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस के 'टाइम" में अब संशोधन किया गया है। अब ट्रेन इंदौर से शाम पांच बजे रवाना होगी। हालांकि ट्रेन की स्पीड में भी इजाफा किया गया है। यह बदलाव 27 जनवरी से लागू होगा। रेलवे द्वारा भेजी गई जानकारी के अनुसार इंदौर से ट्रेन संख्या 02962 अब 28 जनवरी से शाम पांच बजे रवाना होगी। अब तक यह ट्रेन इंदौर से सवा चार बजे रवाना होती थी। इसके बाद देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरौद, रतलाम, बामनिया, थांदला होते हुए मेघनगर, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड़, वापी, बोरिवली,होते हुए मुंबई सेट्रल पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02961 मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस भी इन्हीं स्टेशन से होती हुई इंदौर आएगी।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के इन स्टेशनों पर रुकने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टापेज उतने ही समय के रहेंगे। सिर्फ ट्रेन इन स्टेशनों पर अब कुछ देरी से पहुंचेगी। मुंबई से इंदौर आने वाली ट्रेन अब अपने तय समय शाम सात बजकर 10 मिनट पर चलने की बजाय रात 8 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। जबकि यहां तय समय से सुबह नौ बजकर 15 मिनट के बजाय नौ बजकर 55 मिनट पर इंदौर आएगी। जबकि इंदौर से चल कर मुंबई जाने वाली ट्रेन अपने तय समय छह बजकर 10 मिनट से 20 मिनट देरी से छह बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार इंदौर से जाने वाली ट्रेन की अधिकतम गति 61.60 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी। जबकि इस दौरान ट्रेन 828.75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जबकि मुंबई से आने वाली ट्रेन की गति 63.97 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी। ट्रेन 831.6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Rail Indore News: Avantika Express
- #Time
- #Change
- #अवंतिका एक्सप्रेस
- #टाइम
- #बदलाव
- #Indore News in Hindi
- #Indore Latest News
- #Indore Samachar
- #MP News in Hindi
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार