Rain in Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरुवार को इंदौर में सुबह से बादल छाए रहे और शाम 5.30 बजे बाद 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवा चली। इसके बाद इंदौर में शाम के समय छाए घने बादलों के कारण गरज-चमक के साथ पानी की तेज बौछारे शुरू हुई। इसके कारण जवाहर मार्ग के सैफी होटल के पास चौराहे व इंदौर के कुछ चौराहों पर जलजमाव भी हुआ। शहर के बीआरटीएस पर तो घुटने-घुटने तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।
इंदौर में गुरुवार शाम अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। #mpnews #indorenews #indorerain pic.twitter.com/3k5Tk3qB4e
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 23, 2022
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में शुक्रवार को भी हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में दक्षिणी पूर्व उत्तर प्रदेश पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा अरब सागर से दक्षिणी गुजरात से कर्नाटक तक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है। इसके कारण अरब सागर से आ रही नमी के कारण एकाएक घने गरजने वाले बादल छाने से कुछ समय के लिए तेज बौछारे देखने को मिल रही हैं। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से इंदौर सहित प्रदेशभर में 27 जून के बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है। इंदौर में जून माह में 146 मिमी बारिश होती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में आगामी दिनों की बारिश में औसत बारिश का कोटा पूरा होगा।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close
- # Rain in Indore : Indore rain news
- # Indore weather news
- # Indore News
- # Indore City News
- # Indore Hindi News
- # Indore Samachar Hindi
- # Indore News Hindi
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर समाचार
- # इंदौर शहर की खबरें
- # इंदौर की खबरें
- # मध्य प्रदेश समाचार
- # इंदौर में बारिश समाचार
- # इंदौर का मौसम समाचार