इंदौर।नईदुनिया प्रतिनिधि। रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने मंगलवार रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली।गांधीनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गोम्मटगिरि गांधी नगर के रहने वाले सतीश पुत्र द्वारकाप्रसाद सागर को देर रात बेसुध हालत में रिक्शा से अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां उसकी मौत हो गई।
पिता ने बताया कि उसकी पत्नी काम पर गई थी। वह लौटी तो सतीश दरवाजा नहीं खोल रहा था । मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
सतीश के पिता पुलिस विभाग से रिटायर हुए हैं। सतीश निजी कंपनी में नौकरी करता था। पांच साल पहले सतीश की शादी हुई थी, उसका एक बच्चा भी है।आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।
मोबाइल के लेनदेन में घर में घुसकर पीटा
इंदौर। एमआइजी थाना पुलिस ने देवेंद्र वाल्मीकि की शिकायत पर गोविंद, रोहित, नरेश और रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। इसे लेकर मंगलवार को आरोपित फरियादी के घर में घुसे और मारपीट की।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay