Right to Education: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को राज्य शिक्षा केंद्र प्रदेशभर से आए आवेदनों की आनलाइन लाटरी खोलेगा। सीट आवंटन के बारे में विद्यार्थियों और अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज आएगा। उसके बाद संबंधित स्कूल में जाकर प्रवेश को लेकर दस्तावेज जमा करना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, आवेदकों को पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों की सीटें देंगे। बीते दो साल से लाटरी की प्रक्रिया आनलाइन हो चुकी है।

इंदौर जिले में आने वाले 1300-1500 स्कूलों की 12 हजार सीटों पर आरटीई के तहत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 13 से 23 मार्च तक चली है। 2023-24 सत्र में प्रवेश के लिए 8900 छात्र-छात्राओं ने रुचि दिखाई थी। इनके आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया पहले 25 मार्च रखी थी, मगर चार हजार से अधिक आवेदन सत्यापित नहीं होने के चलते राज्य शिक्षा केंद्र ने 27 मार्च यानी सोमवार सुबह 11 बजे तक प्रक्रिया को बढ़ा दिया था।

लाटरी के आधार पर विद्यार्थियों को देंगे सीट

सत्यापन के लिए आवेदकों को समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बताना है। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अधिकारी आवेदन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर दी। सारे जिलों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 मार्च को आनलाइन लाटरी खोली जाएगी। उसके आधार पर विद्यार्थियों को सीट आवंटित होगी।

तत्काल स्कूलों से करना होगा संपर्क

अधिकारियों के मुताबिक, मोबाइल पर मैसेज आने पर एक से दो दिन लगेंगे, मगर मैसेज मिलते ही आवेदकों को तत्काल स्कूलों में संपर्क करना होगा। जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर का कहना है कि आरटीई में प्रवेश के लिए दो से तीन चरण होंगे। सीट आवंटित होने के बाद विद्यार्थियों को सात दिन में प्रवेश लेना होगा। उसके बाद रिक्त सीटों के लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp