Right to Education: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इंदौर जिले की 12 हजार सीटों के लिए 8900 से अधिक आवेदन आए हैं। शनिवार शाम तक 6500 आवेदनों की जांच की गई। आवेदनों की संख्या अधिक होने से सत्यापन प्रक्रिया के लिए एक दिन और बढ़ा दिया गया है। इसके बाद सत्यापित आवेदनों के आधार पर विद्यार्थियों को सीटें आवंटित होंगी। 28 मार्च को आरटीई की पहली लाटरी खोली जाएगी।

आगामी सत्र 2023-24 में दाखिले को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई। इसी के तहत राज्य शिक्षा केंद्र ने आरटीई के तहत 13 मार्च से आनलाइन आवेदन मांगे थे। जिलेभर में 1765 स्कूलों की 12 हजार सीटों के लिए 23 मार्च तक आवेदन किए गए। 8900 विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्कूलों में दाखिले को लेकर दिलचस्पी दिखाई। सीटें आवंटित होने के सप्ताहभर के भीतर विद्यार्थियों को स्कूल में जाकर प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करना होगी। उसके बाद ही प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा।

ये दस्तावेज जरूरी

दाखिले के लिए अभिभावकों को विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आइडी सहित अन्य दस्तावेज लेकर कार्यालय पहुंचना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद अधिकारी आवेदन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपडेट करेंगे। फिर इन आवेदनों के आधार पर आनलाइन लाटरी खोली जाएगी। अभिभावकों को मोबाइल पर लाटरी से जुड़े परिणामों के बारे में बताया जाएगा। मोबाइल पर स्कूल में आवंटित सीट की जानकारी देंगे।

कर सकते हैं स्कूल की शिकायत

जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर का कहना है कि लाटरी में सीटें आवंटित होने के बावजूद कोई स्कूल विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देता है तो वे संबंधित संस्थान के बारे में शिकायत कर सकते हैं।

इंदौर जिले की स्थिति

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp