इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दस वर्षीय दीक्षार्थी सिद्धम जैन का वर्षीदान वरघोड़ा शनिवार सुबह रेसकोर्स रोड स्थित उपाश्रय से निकला। इसमें सज-धजकर दीक्षार्थी वरुण रथ नाम दिए वाहन पर सवार हुआ। समाजजन कांधे पर बैठा कर दीक्षार्थी को रथ तक ले गए। आगे रथ चल रहा था और पीछे समाजजन का समूह था। रथ से दीक्षार्थी सोने, चांदी और आर्टिफिशियल गहने, कपड़े, खिलौने, बर्तन लुटा रहा था। बरकत का प्रतीक मानकर इन्हें लुटने के लिए समाजजजन लालायित थे। वर्षीदान वरघोड़ा में महिलाएं और आदिवासियों का दल नृत्य करते हुए चल रहा था।
सिद्धम की दीक्षा रविवार को हिंकारगिरि पर होगी। इसके बाद वह साधु वेश धारण करेगा और नया नाम भी मिलेगा। इस यात्रा में 26 मई को रतलाम में दीक्षा लेने वाले दीक्षार्थी दस वर्षीय ईशान कोठारी खुली जीप में सवार था जबकि 14 वर्षीय जुड़वां बहनें पलक और तनिष्का चाणोदिया रथनुमा बग्घी में सवार थीं। यात्रा राणी सती कालोनी, यशवंत निवास रोड, लेंटर्न होटल तिराहा, रेसकोर्स रोड होते हुए बास्केटबाल कांप्लेक्स पहुंची। यहां दीक्षा के लाभार्थी राजेंद्र लोढ़ा, जैन श्वेतांबर तपागछ उपाश्रय ट्र्स्ट, रेसकोर्स रोड, आयोजक नवकार परिवार की ओर से बहुमान किया गया। इस मौके पर सांसारिक माता प्रियंका जैन मौजूद थीं। आयोजन समिति के प्रवीण गुरुजी, महेंद्र गुरु और सौमिल कोठारी ने बताया कि 15 मई को दीक्षा नवकार वाटिका हिंकारगिरि में सुबह 8 बजे से दी जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहेंगे। दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए अन्य प्रदेशों के समाजजन भी आएंगे।
साज और आवाज कार्यक्रम 21 मई को
इंदौर। संस्था स्वरदा एवं ब्रह्मनाद द्वारा 21 मई की शाम 6.30 बजे जाल सभागृह में 'साज और आवाज" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस सभा में सपना केकरे, स्मिता पानसे, मेघा अकर्ते, रोहित ओझा, मनीष शुक्ला व भरत वाजपेयी हिंदी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देंगे। इन गायकों के साथ अभिजीत गौड़, कपिल राठौर, रवि खेड़े, लोकेश उपाध्याय, सचिन परमार व प्रशांत गौर संगत करेंगे।
Posted By: Hemraj Yadav
- #diksharthi siddham jain indore news
- #jain diksha indore news
- #Indore News
- #Indore City News
- #Indore Hindi News
- #Indore Samachar Hindi
- #Indore News Hindi
- #MP News
- #Madhya Pradesh News
- #इंदौर समाचार
- #इंदौर शहर की खबरें
- #इंदौर की खबरें
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #दीक्षार्थी सिद्धम जैन इंदौर समाचार
- #जैन दीक्षा इंदौर समाचार