Accident In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गुरुवार शाम को सिमरोल घाट पर ओवरटैक करने के दौरान खाई में गिरने से मारे गए लोगों के स्वजन अब उनके शवों को लेने के लिए परेशान हो रहे है। गुरुवार की घटना के बाद शुक्रवार दोपहर तक भी स्वजन इनके शवों को गांव ले जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर तक इनका पोस्टमार्टम ही नहीं हो सका था और पुलिस इन्हें थाने-थाने घूमा रही है। इनके स्वजन कल शाम से ही पोस्टमार्टम कराने के लिए खड़े हैं और अब इनके सब्र का बांध टूटने को है। स्वजन पुलिस और प्रशासन के इस तरह के व्यवहार से गुस्सा हो रहे है।
ज़िला अस्पताल में झरोखा बाई, नंदू और कंचन बाई के शव रखे हैं। ग्रामीण इस बात से दुखी है गांव में सैंकड़ों लोग शवों का इंतज़ार कर रहे है। बारिश का समय है। 80 किमी शव ले जाने है। अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। पुलिस हमें थानों में उलझा रही है। चंदन नगर थाना गए तो कहा कि सिमरोल थाने में बात करो। सिमरोल वाले बोले चंदन नगर थाना जाओ। अब हम क्या करें।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close