Sonam Raghuvanshi Case: गोविंद ने ऑफिस के CCTV में सुनी थी सोनम और राज के बीच की बातें... इस वजह से नहीं हुआ शक
Sonam Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के रिश्ते के बारे में नए खुलासे हुए हैं। गोविंद ने ऑफिस के सीसीटीवी में दोनों के बीच की बातें सुनी थीं, लेकिन शक नहीं हुआ। पुलिस ने सोनम के तीन फोन की तलाश शुरू की है और आरोपियों के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है। एसआईटी तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर चुकी है और जांच में जुटी हुई है।
Publish Date: Thu, 12 Jun 2025 08:26:28 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jun 2025 08:32:53 AM (IST)
HighLights
- राजा के परिवार ने कहा गोविंद को थी राज और सोनम के अफेयर की जानकारी।
- गोविंद ने स्वीकारा की वजह सोनम पर नजर रखता था, वह कम ही बाहर जाती थी।
- राजा के भाई के अनुसार सोनम बहुत जिद्दी थी, जो ठान लेती थी वो कर देती थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राजा रघुवंशी के परिवार का आरोप है कि गोविंद को दोनों के अफेयर की जानकारी थी। सोनम ने उसे धमकाते हुए कहा था कि देखना मैं क्या करती हूं। राजा के भाई विपिन के मुताबिक सोनम बहुत जिद्दी थी और जो ठान लेती थी वो कर के दिखाती थी। गोविंद ने अफेयर की जानकारी से तो इन्कार किया। मगर यह बात स्वीकारी कि वह सोनम पर नजर रखता था।
शक होने पर एक बार उसका फोन चेक किया था। उसमें रिकॉर्डिंग सुनी थी। एक बार उसने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे थे। जब भी दोनों की बात सुनी, राज ने दीदी शब्द का इस्तेमाल किया। सोनम अपनी कार से आती-जाती थी। बाहर घूमने भी बहुत कम जाती थी। इसलिए राज से अफेयर की जानकारी नहीं लगी।
सोनम के तीन फोन की तलाश कर रही एसआईटी
![naidunia_image]()
विशेष जांच दल (एसआईटी) इस घटना में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर चुकी है। सीसीटीवी फुटेज, रेल के टिकट, होम स्टे, स्कूटर का रिकार्ड और पीएसटीएन डेटा अहम साक्ष्य बताए गए हैं।
डीआईजी शिलांग ईस्टर्न रेंज डेविड एनआर मार्क के मुताबिक सोनम से अभी एक फोन रिकवर हुआ है। हम तीन फोन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। एसआईटी आरोपियों के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रही है।