Indore Court News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिपलियाहाना तालाब के पास निर्माणाधीन जिला न्यायालय के नए भवन में अधिवक्ताओं के चेंबर की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। चेंबर के लिए पंजीयन के नाम पर करीब पौने दो करोड़ रुपये जमा करवा चुके वकीलों को अब तक पता नहीं है कि उन्हें चेंबर कब मिलेगा और इसकी साइज क्या होगी।

वकीलों ने पंजीयन के नाम पर 10-10 हजार रुपये जमा कराए थे। वकीलों ने रकम जमा कराते वक्त न तो चेंबर की साइज पूछी न चेंबर की कीमत। उन्हें तो यह भी नहीं पता कि चेंबर आवंटित किस आधार पर किए जाएंगे। पिछले दिनों वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में प्रशासनिक न्यायमूर्ति से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखी थी।

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने वकीलों को आश्वस्त किया था कि वे इस संबंध में जिम्मेदारों से चर्चा कर जल्दी ही स्थिति स्पष्ट करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्थिति स्पष्ट नहीं होने से वकील अब भी असमंजस में हैं।

इंदौर अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ कैरम प्रतियोगिता से हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के विवेक सिंह, सुनील गुप्ता, इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया, सचिव घनश्याम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

बुधवार के मैचों में डबल्स विजेता निर्मल कल्याणे, नीरज महावर, नवीन मंडलोई, साजिद खान, राजेश आसीवाल, पवन शर्मा, गौरव सक्सेना विजेता रहे। सिंगल्स में दिलीप सिसोदिया ने दिनेश मैहर को 25-0,25-0 से, प्रकाश गुप्ता ने जितेंद्र गुप्ता को 25-5,25-0 से , राकेश सोलंकी ने अभिमन्यु जोशी को 25-10, 25-5 से और नीरज महावर ने संतोष माठोलिया को 15-5, 24-7 से हराया। प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि अभिभाषक संघ प्रति वर्ष अभिभाषकों के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp