Indore Court News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिपलियाहाना तालाब के पास निर्माणाधीन जिला न्यायालय के नए भवन में अधिवक्ताओं के चेंबर की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। चेंबर के लिए पंजीयन के नाम पर करीब पौने दो करोड़ रुपये जमा करवा चुके वकीलों को अब तक पता नहीं है कि उन्हें चेंबर कब मिलेगा और इसकी साइज क्या होगी।
वकीलों ने पंजीयन के नाम पर 10-10 हजार रुपये जमा कराए थे। वकीलों ने रकम जमा कराते वक्त न तो चेंबर की साइज पूछी न चेंबर की कीमत। उन्हें तो यह भी नहीं पता कि चेंबर आवंटित किस आधार पर किए जाएंगे। पिछले दिनों वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में प्रशासनिक न्यायमूर्ति से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखी थी।
प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने वकीलों को आश्वस्त किया था कि वे इस संबंध में जिम्मेदारों से चर्चा कर जल्दी ही स्थिति स्पष्ट करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्थिति स्पष्ट नहीं होने से वकील अब भी असमंजस में हैं।
इंदौर अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
Posted By: Sameer Deshpande
- # Indore Court News
- # District Court News
- # Advocates Chamber
- # Advocates Games
- # Sports news indore
- # indore
- # indore news
- # mp news
- # madhya pradesh news