इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Table Tennis Indore News। मध्य प्रदेश के विशेष रस्तोगी और अनुज सोनी ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा में सबजूनियर बालक एकल वर्ग में विजयी आगाज किया।
अभय प्रशाल में चल रही स्पर्धा में विशेष ने शेख अली (गोवा) को 11-6, 11-5, 11-8 व अनुज ने सक्षम गोयल (पंजाब) को 11-6, 11-5, 11-7 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। अन्य मैचों में कुमार उमेश (तमिलनाडु) ने रामजी (छत्तीसगढ़) को 3-0 से, के. आयुष (कर्नाटक) ने समर्थ कुलकर्णी (डीएंडी) को 3-0 से, किशोर (पुडुचेरी) ने एल. अक्षन (गोवा) को 3-0 से, मानक कटारिया (गुजरात) ने एल. सिंह (मणिपुर) को 3-0 से, सिध्दार्थ सिंह (मणिपुर) ने एस. दास महतो (झारखंड) को 3-1 से, के. मूर्ति अभिनव (टीटीएफआइ) ने करण मल्होत्रा (छत्तीसगढ़) को 3-0 से, जतिन देव (तेलंगाना) ने अर्जुन मल्होत्रा (छत्तीसगढ़) को 3-0 से, नारंग सिंह (टीटीएफआइ) ने यश दुबे (मप्र) को 3-0 से परास्त किया।
कैडेट बालक एकल वर्ग के आरंभिक मैचों में आर्य जैन (कर्नाटक) ने एस. रूपम (बंगाल-ए) को 3-2 से, दिव्य प्रकाश कुमार (बिहार) ने आसिफ मूसा (जम्मू-कश्मीर) को 3-0 से, ललित अमन गादिया (तमिलनाडु) ने सुष्मित जैन (मप्र) को 3-0 से, मोहनीष नंदी (कर्नाटक) ने आर.जाधव (महाराष्ट्र) को 3-1 से, नवीन अरनव (टीटीएफआइ) ने आयान गुप्ता (जम्मू-कश्मीर) को 3-0 से हराया। गोगोई प्रोतिम (असम) ने आरव नेगी (उत्तराखण्ड) को 3-1 से, विहान (चंडीगढ़) ने लक्ष्य ओझा (मप्र) को 3-2 से, मालव पांचाल (गुजरात) ने वत्सल को 3-0 से मात दी।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Table Tennis Indore News: National Competition
- #Cadet
- #Subzoonier
- #राष्ट्रीय स्पर्धा
- #कैडेट
- #सबजूनियर
- #Indore News in Hindi
- #Indore Latest News
- #Indore Samachar
- #MP News in Hindi
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार