Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में मंगलवार को खंडवा रोड पर तेजाजी नगर ब्रिज के समीप 12 हजार लीटर फ्यूल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर बिजली के खंभे में जाकर अटक गया। पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। इधर, लोगों में डीजल-पेट्रोल भरने की होड़ मच गई। पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया और हादसा टाल दिया। जरा सी देर हो जाती तो स्पार्किंग से कई लोगों की जान जा सकती थी।
टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक टैंकर (एमपी 09जीएफ 3362) इंडियन आइल डिपो मांगलिया से मिश्रा पेट्रोलियम खंडवा जा रहा था। खंडवा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के फेर में चालक रणवीरसिंह का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर सड़क से नीचे आ गिरा। उसमें छह हजार लीटर पेट्रोल और छह हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। टैंकर से पेट्रोल-डीजल बहता देख लोगों में भरने की होड़ मच गई।
पास में हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। सूचना मिलते ही एसआइ अमृतलाल गारी, कुलदीप भदौरिया बल लेकर पहुंचे और सबसे पहले उन लोगों को खदेड़ा जो बर्तनों में फ्यूल भर रहे थे। दमकल बुलवाई और टैंकर खाली कराया। बिजली आपूिर्त बंद कराई।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close