Ahilya Lok Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा क्षेत्र को अहिल्या लोक के रूप में विकसित करने की विस्तृत योजना तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड ने कंसल्टेंटों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। कंसल्टेंसी पर करीब 20 लाख रुपये का खर्च आएगा।
कंसल्टेंट को बताना होगा कि राजवाड़ा क्षेत्र को अहिल्या लोक के रूप में विकसित करने के लिए उनके पास क्या कार्ययोजना है, इसका डिजाइन कैसा होगा और इस काम को कैसे सुविधाजनक तरीके से किया जा सकता है। योजना तैयार होने के बाद अहिल्या लोक के काम के लिए अलग से निविदा बुलाई जाएगी।
अहिल्या लोक की घोषणा नगर निगम बजट में की गई थी, इस पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्चा आने का अनुमान है। महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले अहिल्या लोक में मां अहिल्या की जीवनगाथा को स्लाइड के माध्यम से दिखाया जाएगा। अहिल्या लोक में फूड जोन, शापिंग आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट सिटी सीइओ दिव्यांकसिंह ने बताया कि अहिल्या लोक में आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नंदलालपुरा में रहेगी। वे यहां वाहन पार्क कर पैदल अहिल्या लोक पहुंच सकेंगे। उन्हें पैदल राजवाड़ा, गोपाल मंदिर घूमना होगा। राजवाड़ा में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था रहेगी और गोपाल मंदिर में वे मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी देख सकेंगे।
सड़क का किया जाएगा चौड़ीकरण
अहिल्या लोक के लिए राजवाड़ा और बगीचे के बीच की सड़क को बंद कर इस जगह को अहिल्या लोक में शामिल किया जाएगा। बगीचे के आगे की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में यह एकल मार्ग है। चौड़ीकरण के बाद यहां आमने-सामने से वाहन आना-जाना कर सकेंगे।
पूर्व में भी हो चुका है विरोध
राजवाड़ा और बगीचे के बीच की सड़क को नगर निगम में कुछ वर्ष पहले भी बंद किया था। उस वक्त इसका जबरदस्त विरोध हुआ था। बाद में निगम को अपना निर्णय बदलते हुए सड़क को दोबारा आवागमन के लिए खोलना पड़ा था।
फिलहाल सिर्फ अहिल्या लोक की कंसल्टेंसी के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। योजना तैयार होने के बाद सभी की सहमति से आगे का काम होगा।
- दिव्यांकसिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी
Posted By: Sameer Deshpande
- # indore news
- # indore news hindi
- # madhya pradesh news
- # mp news
- # indore
- # indore latest news
- # Ahilya Lok Indore