इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण दो साल में कई फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण करेगा। भंवरकुआं, खजराना, फूटी कोठी, लवकुश चौराहा जैसे 11 प्रमुख चौराहों पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। लवकुश चौराहे पर 24 माह में ब्रिज का निर्माण पूरा होगा। 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डबल डेकर ब्रिज का निर्माण करने के लिए वाहनों को डायवर्ट करना चुनौती होगी। यहां ब्रिज निर्माण का काम शुरू हो गया है। अभी मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है।

यातायात को सुगम बनाने के लिए आगामी दो वर्षों में इंदौर विकास प्राधिकरण 11 फ्लाई ओवर ब्रिजों की सौगात देगा। इसमें लवकुश चौराहे पर आइडीए 160 करोड़ रुपये की लागत से डबल डेकर ब्रिज का निर्माण करेगा। इस ब्रिज के बनने से एमआर-10 से सुपर कारिडोर, बाणगंगा से उज्जैन रोड के बीच अभी जो दो लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है, वह सुगम हो जाएगी।

23 मीटर रहेगी ब्रिज की ऊंचाई

आइडीए के अध्यक्ष जयपाल चावड़ा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया और वर्कआर्डर जारी होने के 24 माह में इसके निर्माण की समयसीमा तय की जाएगी। ओवरब्रिज की लंबाई 1452 मीटर, चौड़ाई 200 फीट रहेगी। दोनों तरफ 12-12 मीटर की सड़क भी रहेगी, वहीं ब्रिज की ऊंचाई 23 मीटर होगी। अमूमन जो ओवरब्रिज शहर में बने हैं, उनकी ऊंचाई 12 मीटर रहती है।

आइडीए ने बुलाए टेंडर

इंदौर विकास प्राधिकरण ने 140 करोड़ रुपये और जीएसटी अलग के साथ इसके टेंडर बुलाए और लगभग 160 करोड़ रुपये इसकी अनुमानित लागत आंकी गई है। यह ब्रिज चूंकि डबल डेकर रहेगा, लिहाजा इसकी दोगुनी ऊंचाई रहेगी और नीचे से मेट्रो लाइन गुजरेगी।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close