इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Guru Purab Indore। सिख समाज के 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व गुरूपुरब के उपलक्ष्य में शहरभर के गुरुद्वारे की प्रभातफेरियां रविवार को गुरुद्वारा इमली साहिब पहुचीं। सुबह सर्द फिजा में शबद कीर्तन का गायन हुआ। प्रभातफेरी में आई संगत का फूलों से स्वागत कर पिन्नी प्रसाद, दूध, जलेबी पोहे वितरित किया गया। 20 जनवरी को प्रकाश गुरूपुरब होगा।
कोरोना की वजह से शहर में करीब एक साल बाद एक बार फिर प्रभातफेरियां निकलने का सिलसिला 13 जनवरी से शुरू हुआ है। इसमें कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन किया गया। दो दिनी गुरमत समागम 19 एवं 20 जनवरी को होगा।
गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया व महासचिव जसबीर सिंह गांधी ने बताया शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब से प्रभातफेरियां निकालकर इमली साहिब गुरुद्वारे पहुचीं। प्रभातफेरियां सुबह 4.30 बजे से अपने-अपने क्षेत्राें के गुरुद्वारे से निकल गई थीं। मार्ग में परिवारों द्वारा साध संगत का स्वागत सबसे आगे चल रहे निशान साहिब पर पुष्पमाला पहनाकर व संगतों पर सत्कार व श्रद्धा के साथ पुष्पवर्षा की गई। श्री गुरुग्रंथ साहिबजी की गुरुवाणी व श्री दशम ग्रंथ की बाणी का गायन संगत द्वारा किया गया।
19 जनवरी को सुबह का दीवान गुरुद्वारा तोपखाना एमजी रोड पर होगा। इसके बाद 19 जनवरी कि शाम व 20 जनवरी की सुबह-शाम का गुरमत समागम गुरु अमरदास हॉल माणिकबाग पर होगा। इसमें कीर्तनकार भाई गुरप्रीत सिंह बाबा बकालावाले एवं भाई सरबजीत सिंह रामदासपुरवाले, कथा एवं गुरमत विचारक ज्ञानी निशान सिंह ढ़ाडी वारां ज्ञानी तरसेम सिंह खालसा इंदौर आएंगे। 20 जनवरी को दोपहर 10 बजे से अमृत संचार भी होगा।
Posted By: Sameer Deshpande
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #indore news
- #indore news in hindi
- #mp news
- #mp news in hindi
- #guru purab
- #gurudranth saheb
- #gurunanak ji
- #sikh community
- #इंदौर न्यूज
- #मप्र न्यूज
- #गुरूपुरब
- #गुरूग्रंथ साहेब
- #गुरूनानकजी