इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर की संस्था दानपात्र द्वारा माचल गांव में डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े, राशन, खिलौने एवं अन्य जरूरत का सामान पहुंचाकर उनकी मदद की गई। माचल गांव में रह रहे अधिकतर परिवारों के पास आजीविका का कोई भी साधन नही है। कई परिवारों को तो कई दिनों तक भूखे पेट भी सोना पड़ता है, इसलिए ये लोग मांग कर अपना गुजर बसर करते हैं। संस्था दानपात्र की इस डोनेशन ड्राइव के माध्यम से परिवारों तक मदद पहुंची है।
संस्था दानपात्र द्वारा मुफ्त शिक्षा, मुफ्त दान, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आए दिन सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए जाते रहते हैं। इसके साथ ही संस्था द्वारा गावों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए भी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे गांवों के लोगों की मदद हो सके और उन्हें विपरीत परिस्थितियो से बाहर निकाल कर आगे बढ़ाया जा सके। संस्था अब तक लाखों बेसहारा परिवारों का घर बसा चुकी है, फुटपाथ पर रह रहे कई परिवारों को रोजगार शुरू करवा उनका जीवन संवार चुकी है। फुटपाथ पर भिक्षावृत्ति करने वाले लगभग 500 से अधिक बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा देकर उनका भविष्य संवार रही है। साथ ही उन्हें कपड़े, राशन एवं अन्य सामान से भी मदद कर रही है, ताकि वह पढ़ाई कर सके और पेट भरने के लिए फिर से भिक्षा न मांगे।
संस्था से जुड़े हैं इंदौर के डेढ़ लाख लोग - संस्था दानपात्र एक आनलाइन निश्शुल्क एप के माध्यम से काम करती है। इसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलोने, किताबें, जूते, बर्तन इलेक्ट्रानिक आइटम्स, फर्नीचर एवं अन्य सामान को एकत्र कर उपयोग लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है। पिछले चार वर्षों में दानपात्र के माध्यम से लगभग 15 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है। लगभग 1.5 लाख से ज्यादा इंदौरवासी दानपात्र से जुड़ चुके हैं। दानपात्र से सात हजार से ज्यादा वालंटियर्स जुड़े हुए हैं जो अपना समय देकर सहयोग करते हैं। दानपात्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ फोन काल पर या एप में रिक्वेस्ट डालने पर सामान दान कर सकता है। संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में दो बार दर्ज किया जा चुका है।
Posted By: Hemraj Yadav
- # machal village indore news
- # institution donation indore news
- # Indore News
- # Indore City News
- # Indore Hindi News
- # Indore Samachar Hindi
- # Indore News Hindi
- # MP News
- # Madhya Pradesh News
- # इंदौर समाचार
- # इंदौर शहर की खबरें
- # इंदौर की खबरें
- # मध्य प्रदेश समाचार
- # माचल गांव इंदौर समाचार
- # संस्था दानपात्र इंदौर समाचार