इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में घायल सिरपुर गीतानगर में रहने वाले 10 वर्षीय आवेद पुत्र मोहम्मद इमरान को उसके दादा और मां बुधवार को लोडिंग आटो में लेकर डीआइजी कार्यालय पहुंचे।यहां पुलिस से मिलने के बाद उनकी शिकायत का निराकरण नहीं हो सका है।
दादा हाजी मोहम्मद ने बताया कि 20 सितंबर को एक बाइक चालक ने उनके पोते को टक्कर मार दी थी। बच्चे के दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। लोगों ने बाइक चालक को घेरा तो उसने बच्चे को भर्ती कराने का कहा और बाइक पर बैठाकर निजी अस्पताल ले आया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने डाक्टरों से कहा कि बच्चा खेलते समय छत से गिर गया है। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह वहां से भाग गया। अस्पताल प्रबंधन ने जब बच्चे के स्वजनों को फोन कर इलाज के रुपये मांगे तो उन्हे दुर्घटना की जानकारी मिली। इसके बाद स्वजन शिकायत करने चंदन नगर थाने पहुंचे तो पुलिस ने एमएलसी मांगी। स्वजन अस्पताल पहुंचे और एमएलसी की मांग की तो प्रबंधन ने 7000 रुपये मांगे। साथ ही डाक्टर का कहना था कि पहले कागज पर बाइक चालक से लिखवाकर लाओ कि दोनों के बीच राजीनामा हो गया है। इसके बाद ही वे एमएलसी देंगे।
Posted By: gajendra.nagar