इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime File Indore। सार्थक गैलेक्सी राऊ में रहने वाले 43 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र भोलाप्रसाद पाठक ने राऊ थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर हैं। मंगलवार शाम को पत्नी की तबियत खराब थी, इसलिए उसे दिखाने डॉक्टर के पास गए थे। शाम को करीब सात बजे लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी भी टूटी थी। उसमें रखे 27500 रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने भी नहीं थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। डायल 100 को भी फोन किया, लेकिन डायल 100 पांच घंटे बाद मौके पर पहुंची। डायल 100 के देरी से पहुंचने के संबंध में पुलिस को शिकायत भी की है। पुलिस उस दिन आई और मौके पर मुआयना करके चली गई। पुलिस ने किसी प्रकार की पूछताछ भी नहीं की।
इसके बाद मैनेजर खुद ही आस-पास के लोगों से पूछताछ करते रहे। लोगों से भी पूछा। कॉलोनी के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी बंद मिले, जिससे वहां पर फुटेज नहीं मिल सके। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से पूछा तो चोर सीसीटीवी में चोरी करके जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को भी सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए हैं। हालांकि अभी चोरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Posted By: Sameer Deshpande
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे