Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रस्तावित भंवरकुंआ फ्लाय ओवर का काम तीन अप्रैल के बाद ही शुरू हो सकेगा। दरअसल फ्लाय ओवर निर्माण के दौरान सड़क से वाहनों की आवाजाही बंद करना होगी। आयडीए ने हाई कोर्ट में आवेदन देकर इन वाहनों को बीआरटीएस लेन में प्रवेश की अनुमति मांगी है। गुरुवार को इस आवेदन पर सुनवाई तो हुई लेकिन फिलहाल कोर्ट ने बीआरटीएस में अन्य वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। कोर्ट ने इस मामले में नगर निगम, शासन और एआइसीटीएसएल से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी यानी तब तक तो किसी तरह का काम नहीं हो सकेगा।

गौरतलब है कि आयडीए को भंवरकुआ फ्लायओवर का काम जल्द से जल्द शुरू करना है। फ्लायओवर निर्माण के दौरान यातायात को डायवर्ट करने के लिए 700 मीटर लंबे बीआरटीएस की आवश्यकता होगी। इसी अनुमान के आधार पर आयडीए ने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है।

खून की कमी की जांच के लिए राबर्ट नर्सिंग होम में निश्शुल्क शिविर 18 मार्च को

आम नागरिकों विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं में खून की कमी की जांच के लिए शहर के ओल्ड सीहोर रोड स्थित राबर्ट नर्सिंग होम में निश्शुल्क जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 18 मार्च को आयोजित होगा। राबर्ट नर्सिंग होम के मानद सचिव डा. विजय सेन यशलहा ने बताया कि इस शिविर में खून की कमी का पता लगाने के लिए हिमोग्लोबिन की निश्शुल्क जांच की जाएगी। यह शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। डा. यशलहा ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं में खून की कमी के कारण अनेक दुष्परिणाम दिखाई देते हैं। खून की कमी का पता समय पर लगने से बेहतर इलाज संभव रहता है। समय पर इलाज मिलने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हो रही है। यह आयोजन नेशनल सालिड वेस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आनलाइन संबोधित करेंगे। कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 9.15 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद तक चलेगा। आयोजन स्कीम 54 स्थित होटल मैरियट में आयोजित हो रहा है।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close