Indore Crime News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। तुकोगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक उद्योगपति के बंगले में तीन बदमाश हथियार लेकर अंदर घुसे। बदमाशों ने वहां मौजूद गार्ड को हथियार दिखाकर हाथ-पैर बांधे और लाखों का माल चुराकर फरार हो गए। घटना उस वक्त की है जब उद्योगपति और उनकी पत्नी जलगांव (महाराष्ट्र) गए हुए थे।
Indore Crime News: इंदौर में गार्ड को बंधक बनाकर कारोबारी के घर में चोरी #Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradeshNews #Crime https://t.co/WIhdwZm1HB pic.twitter.com/2Rt5Itxv67
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 20, 2023
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में दाल मिल मालिक रामअवतार जाजू निवासी साउथ तुकोगंज के घर पर चोरी की घटना हुई है। रात करीब डेढ़ बजे हथियार लेकर तीन बदमाश अंदर घुसे और गार्ड को धमकाते हुए उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिलहाल कितने रुपये का सामान चुराकर ले गए हैं, यह पता नहीं चल पाया है। भाई प्रेमप्रकाश ने बताया कि बदमाश रात 1.30 बजे घर में घुसे थे और सुबह पांच बजे वापस गए। चार घंटों में बदमाशों ने घर के कमरों, अलमारी, ड्राज के सभी ताले तोड़ दिए। अभी कितने का माल चुराकर ले गए, इसका आकलन नहीं हो पाया है। सुबह 7.30 बजे जब पंडित पूजा करने के लिए आए तो उन्होंने हमें सूचना दी।
तीन साल से काम कर रहा गार्ड
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो घर के सभी ताले टूटे हुए थे और सामान भी बिखरा हुआ था। यहां आने के बाद चौकीदार ने बताया कि तीन से चार लोग आए थे। उन्होंने हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। चौकीदार का नाम मांगीलाल है और वह तीन साल से यहां काम कर रहा है। घर में पति-पत्नी दोनों रहते हैं।
अंदर घुसने के बाद कैमरे की दिशा बदली, डीवीआर भी निकाला
पुलिस के मुताबिक, चौकीदार ने बताया कि घर में तीन लोग घुसे थे। उन्होंने घुसने के बाद बंधक बनाया और कैमरे की दिशा भी बदल दी। जब बदमाश अंदर घुसे होंगे, तब के फुटेज निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर घटनास्थल से सुबूत जुटा रही है। कितने का माल चोरी हुआ है, अभी यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है। एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची। उन्होंने आरोपितों के फिंगरप्रिंट ले लिए है। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश की जा रही है। बता दें कि अभी तक की छानबीन में आरोपितों का कोई सुराग सामने नहीं आया है।
चौकीदार के बयान पर पुलिस को शक
पुलिस को चौकीदार का बयान संदिग्ध लग रहा है। जब बदमाश अंदर घुसे तब चौकीदार अकेला ही था। चौकीदार ने बताया कि एक रस्सी से हाथ-पैर बांधे। लेकिन पुलिस का कहना है कि एक रस्सी से हाथ-पैर बांधना और फिर मुंह में कपड़ा ठूंसने वाली बात संदिग्ध लग रही है। वहीं, चौकीदार के शरीर में कोई चोट भी नहीं लगी है। इसलिए पुलिस को शक हो रहा है। यह बात भी सामने आ रही है कि चोरों को पूरे घर की जानकारी थी, जिसके चलते वह आसानी से वारदात को अंजाम दे सके।
सूने घर में घुसे बदमाश, 4.50 लाख का माल ले गए
उधर, कनाड़िया थाना क्षेत्र के सर्वसंपन्न नगर में दो सूने मकानों में बदमाशों ने धावा बोला और 4.50 लाख रुपये का माल चुराकर ले गए। घटना उस वक्त की है जब दोनों परिवार के लोग शहर से बाहर गए हुए थे। जब वापस लौटे तो मेन गेट और अलमारियों के ताले टुटे हुए थे। बदमाश सोने, चांदी और हीरे के जेवरात सहित नकदी चुराकर ले गए है।
Posted By: Sameer Deshpande
- # Indore Crime News
- # Indore police
- # Theft in indore
- # theft in businessman house
- # indore
- # indore news
- # indore latest news
- # mp news
- # madhya pradesh news