इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सोयाबीन के दामों में तेजी की उम्मीद कर रहे किसान पहले से माल रोककर रख रहे थे। अब मावठे का बारिश के बाद देशभर की मंडियों में आवक और भी घट गई है। गुरुवार को देशभर में सोयाबीन की आवक तीन लाख 50 हजार बोरी की रही जिसमें से मध्यप्रदेश में मात्र सवा लाख बोरी की आवक दर्ज की गई। हालांकि मंडियों में सोयाबीन 6100-6200 रुपये और प्लांट खरीदी भाव 6450-6550 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए।

आवक घटने से सोयाबीन के गिरते दामों पर ब्रेक लगा है। प्लांटों ने भी दामों में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी है। इधर, सोया तेल में स्टाॅकिस्टों की डिमांड कम होने और प्लांटों में प्रोडेक्शन जोरों पर होने के कारण कई प्लांट सोया तेल के दामों में कटौती कर बेच रहे है। धनतंगी की वजह से कई प्लांट नकद भुगतान पर सोया तेल 1190-1195 रुपये में बेचावल है। बाजार में सोयाबीन तेल के दाम और घटकर 1200-1205 रुपये प्रति दस किलो बोले जा रहे है। वहीं मूंगफली तेल की आवक में कमी के कारण भाव में सुधार रहा। मूंगफली तेल इंदौर बढ़कर 1320-1340 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

आयातित तेल सस्ता पड़ने के कारण प्लांटों पर दबाव बना हुआ है। जकार्ता में हुए सम्मेलन में भारत के साल्वेंट एक्सटेक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक बी-वी- मेहता ने कहा कि शीर्ष उत्पादक इंडोनेशिया द्वारा पिछले एक साल में रिकार्ड उच्च स्तर पर लगाए गए निर्यात शुल्क के बाद भारत अधिक मलेशियाई पाम तेल खरीद सकता है। इंडोनेशिया ने पिछले एक साल में उच्च निर्यात टैक्स और लेवी लगाई थी जिससे पाम तेल की कीमतें जो इस साल पहले ही रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, शीर्ष खरीदार के लिए और अधिक महंगी हो गईं। दोराब मिस्त्री का कहना है केएलसी फरवरी तक 5000-5400 के दायरे में काम करेगा और मार्च से गिरना चालू होगा।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1320-1340, मुंबई मूंगफली तेल 1320, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1200-1205 , इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1135-1240 , मुंबई सोया रिफाइंड 1215, मुंबई पाम तेल 1175, इंदौर पाम 1250 , राजकोट तेलिया 2050, गुजरात लूज 1275, कपास्या तेल इंदौर 1150 रुपये।

तिलहन : सरसों बेस्ट 8100-8300 सोयाबीन 6000-6100, रायड़ा 7700 से 7900 रुपये क्विंटल।

सोयाबीन डीओसी स्पॉट 54500 से 56000 रुपये टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव - बैतूल 6400, महाकाली 6400, कृति 6400, खंडवा 6200, सांवरिया 6300, रुचि 6380, धानुका 6425, एम एस नीमच 6450, पचोर 6425, प्रकाश 6400, सिवनी 6500, शांति 6300 व एवी 6400 रुपये।

कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1875, देवास 1875, उज्जैन 1875, खंडवा 1850, बुरहानपुर 1850, अकोला 2800 रुपये।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp