Today in Indore : इंदौर (नईदनिया प्रतिनिधि)। शहर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 24 मई को दिनभर शहर में विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रम होंगे। इसमें नौ दिनी रामकथा और भागवत कथा होगी। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भजन संध्या होगी। इस दौरान मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
- प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में खजराना गणेश का सुबह 6 बजे श्रृंगार और आरती की जाएगी। इसमें गणेश भक्त प्रतिदिन की तरह श्रद्धा व उल्लास से शामिल होंगे। दर्शन का सिलसिला दिनभर कोरोना प्रोटोकाल के नियमों के पालन के साथ चलेगा।
- नाम-जप परिक्रमा लक्ष्मी-वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सुबह 7.45 बजे निकलेगी। इसमें भक्त वेकेंट रमणा गोविंदा का जयघोष लगाते शामिल होंगे। परिक्रमा के बाद श्रृंगार दर्शन का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक मंदिर के पट बंद होने तक चलेगा।
- एमआर-10 रोड बिजनेस पार्क भवन के पास स्थित दिव्य शक्ति पीठ पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत होगी। सुबह 9 बजे से आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में सात विद्वान आचार्यों द्वारा पूजन किया जाएगा। शाम 7 बजे भजन गायक द्वारकादास मंत्री की भजन संध्या होगी।
- हिंदू युवा संगठन के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक सुदामा नगर स्थित बस्ती ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी। वृंदावन के भागवताचार्य पं. राजेश शास्त्री के मुखारबिंद से होने वाली भागवत कथा में प्रसंग अनुसार उत्सव मनाए जाएंगे।
- नौ दिनी श्रीराम कथा बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से मां कनकेश्वरी गरबा परिसर, आइटीआइ रोड पर होगी। कथा का समय प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। आयोजन के व्यवस्थाओं के संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close