Today in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 1 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। इनमें दिगंबर जैन समाज का पंचकल्याणक और मलयाली समाज की मंडल पूजा में समाजजन भाग लेंगे। इसके साथ ही दत्त जयंती के अतंर्गत विभिन्न आयोजनों की शुरुआत होगी।
- आठ दिनी दत्त जयंती महोत्सव पलसीकर कालोनी स्थित दत्त माऊली सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान में आयोजित किया जाएगा। इसमें गुरुचरित्र ग्रंथ का सामूहिक पारायण सुबह 7.30 बजे से होगा। इस मौके पर करुणा त्रिपदी, दत्त बावनी तथा दिगम्बरा दिगम्बरा महामंत्र का जाप शाम 6 बजे होगा ।
- दत्त मंदिर संस्थान सुदामा नगर में सात दिनी दत्त जयंती महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन गुरु चरित्र का पाठ गिरीश दीक्षित गुरुजी द्वारा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और शाम 6 से 7 बजे तक दीप आरती होगी।
- श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्रीसंघ द्वारा सुबह 10 से 1 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दादावाड़ी संस्थान ट्रस्ट,रामबाग में किया जाएगा। महतरापद विभूषित विनीताश्रीजी महाराज की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित शिविर में आंखों की निश्शुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही घुटनों का एक्सरे, दांतों की सफाई, ईसीजी, शुगर, बीपी की जांच भी होगी। इसमें आंखों के चश्मे मात्र 50 रुपये में प्रदान किए जाएंगे।
- मलयाली भाषियों की 60 दिनी मंडल पूजा की महालक्ष्मी नगर स्थित श्री गणेश एवं अयप्पा मंदिर पर होगी। इसमें सुबह 9 बजे तक विभिन्न पूजा होगी। शाम 7.30 बजे दीप आराधना होगी।
Posted By: Hemraj Yadav
- Font Size
- Close