Today in Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 26 जून को दिनभर शहर में विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रम होंगे। शहर में ब्रह्मोत्सव के तहत महालक्ष्मी की आराधना होगी तो सांस्कृतिक प्रस्तुति की श्रृंखला में नाटक का मंचन भी होगा। परिचय सम्मेलन भी होगा तो सभा भी होगी। इस दौरान मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।
- पालदा नाका स्थित द ग्रीन ग्रो पब्लिक स्कूल में निश्शुल्क जूडो-कराते व सेल्फ डिफेंस कार्यशाला सुबह 7 बजे से आरंभ होगी। एक माह तक जारी रहने वाली इस कार्यशाला में मुशर्रफ खान, विकास शर्मा और अफजल पठान प्रशिक्षण देंगे।
- नागर समाज का योग कार्यक्रम रामबाग सि्थत एमेचुअर्स स्पोर्ट्स क्लब व संस्था वैष्णवी के सभागृह में सुबह 7.30 बजे से होगा।
- श्रीत्रिपुरेश्वरम् महादेव मंदिर समिति महालक्ष्मी नगर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी। इसके बाद कई विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे।
-महावीर ट्रस्ट के तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर सुबह 9 बजे से महावीर कीर्ति स्तंभ रीगल तिराहे पर लगाया जाएगा। शिविर शाम 5 बजे तक रहेगा। इसमें इच्छुक लोगों को कोरोना की डोज लगाई जाएगी।
- सात दिनी ब्रह्मोत्सव व रथयात्रा महोत्सव के तहत महालक्ष्मी का महाभिषेक लक्ष्मी- वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सुबह 9.30 बजे से होगा। इसके बाद देवी लक्ष्मी की कुमकुम अर्चना भी होगी। शाम को महालक्ष्मी की पालकी मंदिर परिसर में निकाली जाएगी।
- प्रगतिशील पद्मावती पुरवाल दिगंबर जैन समाज द्वारा अस्थि रोग जांच शिविर परदेशीपुरा सि्थत दिगंबर जैन मंदिर में सुबह 10 बजे लगेगा।
- आर्य समाज संचार नगर इंदौर द्वारा 31वां हिंदू सर्वजातीय परिचय सम्मेलन संतोष सभागृह में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
- संस्था मालव मंथन द्वारा मधुमेह जागृति दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण राजेंद्र नगर सि्थत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। इस दौरान औषधीय पौधे रोपे जाएंगे।
- नर्मदा पुराण कथा पं. अनय देशमुख के मुखारविंद से गणेश कालोनी स्थित गणपति मंदिर सभागृह में शाम 4 बजे होगी। इसमें नर्मदा नदी के महत्व और उनसे जुड़ी कथाओं के बारे में बताया जाएगा।
- ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा ज्ञान शिखर ओमशांति भवन पलासिया में राजयोग शिविर शाम 6 बजे से होगा।
- एक्टर्स गुरुकुल द्वारा नाटक सुल्तान का मंचन अभिनव कला समाज सभागृह में शाम 7 बजे से होगा।
- बंगाली क्लब की वार्षिक सभा नौलखा सि्थत बंगाली क्लब में शाम 7.30 बजे से होगी।
- राम कथा आचार्य विजयेंद्र त्रिवेदी के मुखारविंद से आस्था नशा मुक्ति केंद्र कैट रोड पर रात 8 बजे से होगी।
- संगीतमय सुंदरकांड का पाठ 'निपानिया स्थित हनुमान मंदिर पर रात 8 बजे से होगा।
- राम भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ हनुमान मंदिर स्कीम नंबर 134 में रात 8.30 बजे किया जाएगा।
Posted By: Hemraj Yadav
- # Today in Indore
- # Todays Event in Indore
- # Program List in Indore
- # Indore City Latest News
- # Indore News in Hindi
- # Indore Samachar
- # इंदौर में आज के कार्यक्रम
- # इंदौर शहर में आज के कार्यक्रम
- # इंदौर समाचार