इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Today in Indore। इंदौर शहर में लाकडाउन खत्म होने का बाद अब कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजनों का सिलसिला शुरू हो चुका है। कहीं वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए आयोजन हो रहे हैं, तो कहीं शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सभागृह में आयोजन हो रहे हैं। हम आपको इस खबर के जरिए आज 24 फरवरी को शहर में दिनभर होने वाले आयोजनों की जानकारी दे रहे हैं। इसे पढ़कर आप दिनभर की कार्य योजना बना सकते हैं। हमारी आपको सलाह है कि घर से बाहार निकतले समय मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।
- स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में रवींद्रनाट्य गृह में रात 8 बजे से दुष्यंतकुमार के पुत्र आलोक त्यागी और राजेश बादल साहित्य और पत्रकारिता विषय पर चर्चा करेंगे। वरिष्ठ कवियों की रचनाओं को गायक आलोक वाजपेयी स्वर देंगे।
- पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा स्पार्कलिंग स्टार्स ऑफ वेस्ट एमपी का आयोजन शाम 5 बजे दस्तूर गार्डन में होगा।
- विमलेश्वरी हस्तकला द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी महालक्ष्मी नगर मैदान में जारी है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए बुनकर व शिल्पी अपनी बुनकारी तथा शिल्पकारी के खूबसूरत नमूने लेकर आए हुए हैं। इस प्रदर्शनी को दोपहर 1 बजे से देखा जा सकता है।
- फ्रैंड्स ऑफ ट्रायबल सोसायटी एवं महिला समिति द्वारा 'छोटे कदम बड़े इरादे' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम केसरबाग रोड स्थित अहिल्यामाता गौशाला में सुबह 7.45 बजे आयोजित होगा। इसमें बच्चों को गौशाला के अवलोकन तथा गौपालन संबंधित जानकारियां दी जाएगी।
- सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के तहत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व फूल होली का आयोजन होगा। जेलरोड स्थित साई मंदिर के पास हो रही इस कथा महोत्सव में पं. शिवेंद्र कृष्ण शााी कथा वाचन करेंगे।
- सुदामा नगर में जारी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग का आयोजन होगा। गोवर्धन पूजा और श्रीकृष्ण की अन्य लीलाओं का वर्णन पं. राजेश शााी दोपहर 2 बजे से करेंगे।
- संत रविदास जयंती पर रवींद्र नाट्य गृह में शाम 6.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें कन्या पाद पूजन होगा और उसके बाद चुनिंदा समाज सेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन में कीर्तन भी होगा।
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Today in Indore
- #Todays Event in Indore
- #Program List in Indore
- #Indore City Latest News
- #Indore News in Hindi
- #Indore Samachar
- #इंदौर में आज के कार्यक्रम
- #इंदौर शहर में आज के कार्यक्रम
- #इंदौर समाचार