Indore Court News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सेटेलाइट हिल्स कालोनी मामले में शिकायत दर्ज कराने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। कमेटी ने इस दिन सेटेलाइट हिल्स कालोनी के अलग-अलग समय डायरेक्टर रहे सभी लोगों को बुलाया है ताकि आमने-सामने बात करने से स्पष्ट हो सके कि किस समय में किसकी जिम्मेदारी थी। कमेटी शुक्रवार को पीड़ितों का पक्ष भी जानेगी। कमेटी इसके पहले कालिंदी गोल्ड और फीनिक्स टाउनशिप मामले में सुनवाई पूरी कर चुकी है। शुक्रवार की सुनवाई के बाद कमेटी तीनों कालोनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। हाई कोर्ट इस मामले में 21 जून को सुनवाई करेगी। इसके पहले कमेटी को अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपना है।

कालिंदी गोल्ड, फीनिक्स टाउनशिप और सेटेलाइट हिल्स कालोनियों को लेकर हाई कोर्ट में 100 से ज्यादा याचिकाएं लंबित हैं। इन सभी याचिकाकर्ताओं और भूमाफिया चंपू, चिराग, हैप्पी और अन्य का पक्ष जानने के लिए हाई कोर्ट ने सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज आइएस श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित की है। कमेटी में एडीएम अभय बेडेकर भी सदस्य हैं। कोर्ट ने कमेटी से कहा है कि वह तीनों कालोनियों के पीड़ितों और भूमाफिया का पक्ष जानकर एक रिपोर्ट तैयार करे ताकि कोर्ट को मामले में आगे सुनवाई करने में मदद मिले। कोर्ट ने अब तक कालिंदी गोल्ड और फीनिक्स टाउनशिप मामले में तो सुनवाई कर ली जबकि सेटेलाइट हिल्स मामले में सुनवाई चल रही है।

किसी ओर की जमीन को अपनी बताकर काट दी कालोनी

सेटेलाइट हिल्स कालोनी मामले में ज्यादातर शिकायतकर्ताओं का कहना है कि भूमाफिया ने दूसरे की जमीन को अपनी बताकर नक्शे पास करवा लिए। अब कोर्ट जमीन का कब्जा भी दिलवा देगी तो भी समस्या बनी रहेगी क्योंकि जिस भू-स्वामी ने जमीन बेची ही नहीं वह किसी को कब्जा क्यों करने देगा। शिकायतकर्ताओं में कुछ किसान भी शामिल हैं जिनका कहना है कि उनकी जमीन को भूमाफिया ने अपनी बताकर नक्शा पास करवा लिया है।

Posted By: Sameer Deshpande

Mp
Mp