Vikas Yatra: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर जिले में 5 फरवरी को संत रविदास जंयती से विकास यात्रा की शुरुआत हुई। पहले दिन इंदौर सहित देपालपुर और सांवेर विधानसभा में आयोजन हुए।
देपालपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बनेडिया में महिलाओं ने विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा निकाली। वहीं, सांवेर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया खान में स्वच्छता की शपथ ली गई एवं मशाल भी जलाई गई। इधर, विकास यात्रा के दौरान इंदौर में सांसद शंकर लालवानी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई।
इधर, सांसद शंकर लालवानी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार में हुए विकास कार्य आमजन को बताएंगे। यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को मिलेगा। सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक और जनप्रतिनिधि यात्रा में होंगे। मुख्यमंत्री भी यात्रा में शामिल होने इंदौर आएंगे।
शनिवार को ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और विधायक रमेश मेंदोला की मौजूदगी में एक बैठक हुई। इसमें कार्यकर्ताओं को यात्रा का महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया। विकास यात्रा के दौरान पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। विगत दिनों नगर निगम में विकास यात्रा को लेकर हुई बैठक में पार्षदों ने अधिकारियों की मनमानी को लेकर विरोध दर्ज करवाया था। इस पर सांसद लालवानी ने कहा कि जनप्रतिनिधि जो तय करेंगे वही काम अधिकारी करेंगे।
विधानसभा-3 : सौ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
विधानसभा 3 में करीब सौ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विकास यात्रा की तैयारी की है। क्षेत्र के 10 वार्डों में यह यात्रा 5 फरवरी से 14 फरवरी तक निकलेगी। इस दौरान पेवर ब्लाक, उद्यान विकास, सीमेंट रोड , ड्रेनेज लाइन के साथ-साथ 32 करोड़ के राजवाड़ा व गोपाल मंदिर जीर्णोद्धार का लोकार्पण भी किया जाएगा। साढ़े चार करोड़ की लागत से बोलिया सरकार की छत्री का जीर्णोद्धार, साढ़े चार करोड़ का रिवर फ्रंट विकास कार्य और गोपाल मंदिर परिसर में आठ करोड़ के हैरिटेज शापिंग काम्प्लेक्स के लोकार्पण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल हैं।
Posted By: Hemraj Yadav