इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Weather Indore News। उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण इंदौर में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से सीधे ठंडी हवा आ रही हैं। इस वजह से तापमान में कमी दिखाई दे रही है।
सोमवार को शहर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय उत्तरी पूर्वी हवाएं 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। इस कारण लोगों को सुबह के समय तेज ठंड का अहसास हुआ। सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता दो किलोमीटर तक पहुंची। इस दौरान धुंध का असर दिखाई दिया।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में सोमवार शाम तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। सोमवार को मध्य प्रदेश में उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, उज्जैन, होशंगाबाद और भोपाल में कोहरा दिखाई दिया। वहीं ग्वालियर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तो धार में सबसे कम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर से पश्चिम विक्षोभ के गुजर जाने के बाद इंदौर सहित प्रदेश भर में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में 26 जनवरी को अच्छी ठंडक रहेगी। उसका असर 27 जनवरी को भी देखने को मिलेगा। मालूम हो कि एक-दो दिन से दिन में भी ठंडी हवाएं चलने से गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है।
Posted By: gajendra.nagar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Weather Indore News: Wind
- #cold
- #हवा
- #ठंडक
- #Indore News in Hindi
- #Indore Latest News
- #Indore Samachar
- #MP News in Hindi
- #इंदौर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार