VIP Number Auction: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वीआइपी नंबरों की साप्ताहिक नीलामी शुरू हो गई है। इस बार खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। मंगलवार सुबह तक दूसरे दिन केवल तीन नंबरों पर बोली लगी है। गुरुवार को नीलामी की अंतिम दिन है।
पिछले सप्ताह की नीलामी में नई सीरीज एमपी 09 जेड एच के नंबरों को डाला गया था, जिसका 0001 सवा दो लाख में बिक गया था। अगस्त से लेकर अब तक नंबरों की सात सीरीज आ चुकी हैं। एजेंट के अनुसार सोमवार से शुरू हुई नीलामी में अब तक तीन नंबरों पर बोली लगी है जिसमें 0010,108 और 3333 नंबर शामिल है। उम्मीद है कि बुधवार और गुरुवार को नंबरों की संख्या बढ़ जाएगी। हालांकि अगस्त से लेकर अब तक हर बोली में औसतन 40 से अधिक नंबर बिक जाते हैं। नई व्यवस्था में लाेगों को सस्ते नंबर मिल जाते है। पहले इन्हीं नंबरों के लिए ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती थी।
उल्लखनीय है कि इंदौर में लगातार वाहनों की ब्रिकी बढ़ रही हैं। रोजाना करीब 400 वाहन बिक रहे हैं। अगस्त से वाहन पोर्टल के लागू होने के साथ ही दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के लिए एक ही सीरीज कर दी गई है। इससे हर माह ही सीरीज खत्म हो जा रही है। 0001 को लेकर इंदौर में काफी क्रेज है। पूर्व में यह नंबर 13 लाख में बिक चुका है। इसके अलावा 0007, 0009 भी ऐसे नंबर है जो अधिक कीमत पर बिक चुके है। पुरानी व्यवस्था के करीब 44000 नंबर खाली पड़े हैं, जिन्हें बेचने के लिए पूर्व में योजना बनाई गई है। लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है। इससे भी काफी नंबर बिक जाएंगे।
Posted By: Sameer Deshpande
- Font Size
- Close