Itarsi News: इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के एफसीआइ सूरजगंज रोड वाले मैदान पर कुछ शिकारियों द्वाराखुले मैदान में हथगोले ( विस्फोटक पदार्थ) बनाकर रखे जा रहे हैं। बुधवार को मैदान में चरने गई एक गाय ने यह बम निगल लिया, जिससे गोला उसके जबड़े में जाते ही फट गया, इससे गाय का पूरा जबड़ा फट गया है। लहुलुहान हालत में बेदम हो चुकी गाय को गोशाला में लाया गया है। गौ सेवक दीपू पठोदिया, लखन कश्यप उसका उपचार कर रहे हैं। दीपू पठोदिया ने बताया कि कुछ माह पहले भी इसी तरह एक हथगोला खाने से एक बछड़े का जबड़ा फट गया था, काफी इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

हिन्दू संगठन पहुंचे थाने: सूरजगंज एफसीआइ क्षेत्र के रिहायशी इलाके में विस्फोटक सामग्री और हथगोले रखने से लगातार गौवंशी मवेशी हादसे का शिकार हो रहे हैं। दूसरी बार इस तरह की घटना सामने आई है, इसके बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने थाने जाकर पुलिस को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच करने एवं हथगोले बनाकर रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। युवाअों ने कहा कि इस तरह हथगोले खुले मैदान में रखने से बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बताया जाता है कि सूरजगंज एफसीआइ के पीछे रहने वाले कुछ परिवार कच्ची शराब उतारने का कारोबार करते हैं, साथ ही जंगल में जाकर ये लोग जंगली सुअर का शिकार भी करते हैं, सुअरों को मारने के लिए कम मारक क्षमता वाले हथगोले बनाए जाते हैं, फटने के डर से हथगोलों को आसपास मैदान में फेंक दिया जाता है, जिसे खाकर गौवंशी मवेशी हादसे का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, पिछली घटना से पुलिस अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया, जिससे दूसरी दफा यह हादसा हो गया।

विस्फोटक अधिनियम का उल्लंघन: किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री, हथगोले या बारूद से बने खतरनाक बम इस तरह मैदान में नहीं रखे जा सकते हैं, इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, पुलिस की चूक कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp