Itarsi News:इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। दिसंबर माह में समता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में जहरखुरानी करने वाले शातिर बदमाश को शासकीय रेल पुलिस ने तीन माह की मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने 24 दिसंबर 22 को मंदिनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी 27 वर्षीय कार्तिक जी. बाबूराव को चलती ट्रेन में नशीली चाय पिलाकर उसका सामान चोरी कर लिया था। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने धारा 328 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

यह है मामला

24 दिसंबर को कार्तिक जी. बाबूराव ट्रेन नं. 12808 समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान 25-26 साल की उम्र का दुबला-पतला युवक कार्तिक के पास दोस्ती बढ़ाने के लिए आया। अपनी हेयर स्टाइल से वह आर्मी जवान लग रहा था। बातों में बहला-फुसलाकर शातिर चोर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर कार्तिक को पिला दिया। चाय पीने के बाद बेहोश हुए कार्तिक का पिट्ठू बैग लेकर बदमाश भाग गया। इस बैग में लैपटाप, चार्जर, पेन ड्राइव, डाटा कार्ड, पर्स एवं कागजात थे, साथ ही हाथ में सोने की अंगूठी, दो मोबाइल भी बदमाश चोरी कर ले गया था। रनिंग ट्रेन में फरियादी ने घटना के संबंध में जीआरपी थाना आमला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शून्य की डायरी प्राप्त होने पर जीआरपी इटारसी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। स्क्रैच तैयार कराया:संदिग्ध बदमाश के बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने उसका स्क्रैच तैयार कराया, इसे रेलवे और जीआरपी के सभी थानों में वायरल किया गया, जिससे बदमाश का सुराग मिल सके। 22 मार्च को पुलिस के मुखबिर से खबर मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड नर्मदापुरम में संदिग्ध हालत में एक लाल रंग का बैग लेकर बैठा है, जो जहर खरानी में तैयार कराए फोटो वाले चेहरे से मिलता जुलता दिख रहा है। सूचना मिलते ही जीआरपी ने एसआरपी हितेष चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी जीआरपी विभेन्दु व्यंकट टांडिया की टीम ने दबिश देकर मौके पर घेराबंदी के बाद युवक को पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम दीपू जाटव पिता नबाव सिंह जाटव, उम्र 20 साल, निवासी ग्राम सोनी बिजली घर के पीछे थाना बिजौली तहसील मुरार ग्वालियर है। पूछताछ करने पर दीपू ने बताया कि फरियादी को चाय में नशीली दवा पिलाकर उसने बेहोश कर दिया था, इसके बाद फरियादी का लैपटाप, अंगूठी, 2 मोबाइल, 18 हजार रुपये नगद और अन्य समान चोरी कर लिया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ मोबाइल, सोने की अंगूठी, नशीली दवा का पत्ता जब्त किया। इस टीम की रही मदद: कार्रवाई में निरीक्षक विभेन्दु व्यंकट टांडिया, सहायक उपनिरीक्षक शेख मकसूद, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, मनोज त्रिपाठी, सुमित यादव, पवन कुमार, जीआरपी ग्वालियर के आरक्षक राहुल यादव, अनुज तोमर, साइबर सेल के संतोष पटेल की भूमिका सराहनीय रही।नशीली गोलियों का असर: पुलिस ने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र में जहरखुरानी करने वाला बड़ा रैकेट सक्रिय था, लेकिन पुलिस के जागरूकता अभियान एवं लगातार गिरोह पर शिकंजा कसने से इस तरह के अपराध बंद हो गए थे, अब ट्रेनों में ऐसे इक्का-दुक्का मामले सामने आते हैं। गिरोह के सदस्य मेडीकल पर आसानी से मिलने वाली एक नशीली गोलियों का हेवी डोज चाय-कोल्ड ड्रिंक्स या खाने के सामान में देते हैं, चंद मिनटों बाद गिरोह का शिकार 8-10 घंटे के लिए बेहोश हो जाता है, इस बीच यात्री का सारा सामान लूटकर बदमाश भाग जाते हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp