Itarsi News: इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। पथरोटा थाने के ग्राम मातापुरा-टांगना निवासी 30 वर्षीय युवक ने जंगल में साज के वृक्ष पर फंदा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार गांव का राजू पुत्र मंगल सिंह उइके सुबह 10:30 बजे घर के सामने रहने वाली चचेरी बहन मेघा उइके के साथ बकरी चराने गया था। दोपहर में मेघा ने राजू के भाई को फोन पर बताया कि राजू फांसी लगाने के लिए घूम रहा है, जल्दी जंगल में आ जाओ, मेघा बकरी तलाशने जंगल में गई थी, वापस लौटी तो राजू साज के वृक्ष पर फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर झूल चुका था, उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर पुलिस को खबर दी।

पथरोटा थाने के एएसआइ हीरालाल धुर्वे ने घटनास्थल पर जाकर शव वृक्ष से नीचे उतारा, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। खुदकुशी का कारण साफ नहीं: धुर्वे ने बताया मृतक के भाई से बातचीत की, राजू का विवाह नहीं हुआ था, वह शराब भी नहीं पीता था, सुबह बकरियां लेकर जंगल गया, लेकिन किसी बात पर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। जंगल में साज के पुराने वृक्ष से अपने काले गमछे का फंदा बनाकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस स्वजनों के बयान दर्ज करेगी, जिससे खुदकुशी की वजह सामने आ सकती है। ग्रामीणों के साथ परिवार जब घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक राजू की मौत हो चुकी थी। आशंका है कि विवाद या मानसिक तनाव की वजह से उसने मौत को गले लगाया। मृतक राजू के साथ जंगल गई मेघा उइके रिश्ते में उसकी चचेरी बहन लगती है, वह भी अपने भाई के साथ जंगल गई थी, उसे अंदेशा हो गया था कि राजू फांसी लगा लेगा। आशंका है कि उसने यह कदम उठाने से पहले अपनी बहन को कुछ बताया होगा। पुलिस इस दिशा में जांच को आगे बढ़ाएगी। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने कहा कि मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है। मेघा ने बताया कि वह बकरियां तलाशने गई थी, वापस लौटी तो देखा कि राजू फंदे पर लटका हुआ है, उसने परिवार को पहले खबर दी थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close