MP Board 10th 12th Result 2023: इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परिणाम शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए है। इस साल बारहवीं कक्षा से शहर के एक भी विद्यार्थी को प्रदेश या जिला मेरिट में स्थान नहीं मिला। हालांकि दसवीं कक्षा से सरकारी स्कूल केसला के छात्र लकी खान ने आठवां और श्रुति यादव ने दसवां स्थान पाया है। जिले की मेरिट में भी छात्रा रिषिका अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया गया।
दोपहर 12 बजे परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं एवं उनके स्वजन मोबाइल पर विभाग की बेवसाइट खंगालते रहे। परिणामों ने कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बनाया है। गणित विषय में 100 में से 100 अंक मिले।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा दसवीं की प्रदेश मेरिट में आठवां स्थान हासिल करने वाले लकी पुत्र गफूर खान ने संघर्ष के बीच यह कामयाबी पाई। उनके पिता गफूर हाट-बाजार में कपड़ों की दुकान लगाते हैं। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए लकी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला में अध्ययन करता रहा। जब प्रदेश मेरिट में लकी का नाम होने की खबर आई तो स्कूल प्रबंधन ने भी खुशियां मनाई। समूचे केसला विकासखंड का नाम लकी ने रोशन किया है, साथ ही सरकारी स्कूलों को कमतर आंकने वाले समाज को यह संदेश दिया है कि यदि मेहनत की जाए तो सरकारी स्कूल में पढ़कर भी कामयाबी के झंडे गाड़े जा सकते हैं। लकी को गणित विषय में 100-100 अंक मिले हैं, 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ ही सारे विषयों में विशेष योग्यता भी है।
प्राचार्य एसके सक्सेना ने कहा कि लकी की कामयाबी से पूरे नर्मदाचंल का गौरव बढ़ा है। लकी खान ने कहा इतने ज्यादा अंकों की उम्मीद नहीं थी, अब आइआइटी करने का सपना है। फिलहाल केसला में घर पर रहकर यू ट्यूब वीडियो से तैयारी कर रहा हूं। बड़ा भाई एमसीए की तैयारी कर रहा है। लक्की ने कहा कि वे रोजाना पांच से छह घंटे साल भर पढ़ते रहे। टीवी और मोबाइल से दूरी बनाई। सफलता के लिए शार्टकट नहीं तलाशा, बल्कि पूरे लगन से पढ़ाई की। मोबाइल का उपयोग यू-ट्यूब पर शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए ही किया है।
श्रुति दसवें स्थान पर अब नीट की तैयारी करेगी
प्रदेश मेरिट में दसवां स्थान पाने वाली आनंद पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति यादव आगे नीट की तैयारी करना चाहती हैं। श्रुति ने कहा तैयारी के हिसाब से उन्हें पहले नंबर की उम्मीद थी, रोजाना करीब 8 घंटे पढ़ाई में दिए, साथ ही कोचिंग भी की। श्रुति ने कहा पढ़ाई का तनाव नहीं लिया, नियमित अध्ययन जारी रखा। कोचिंग से मिले मार्गदर्शन एवं स्कूल में शिक्षकों द्वारा कराई तैयारी का अभ्यास जारी रखा। श्रुति के पिता राजेश यादव सेल्समेन हैं, मां गृहणी हैं। पूरा परिवार इस कामयाबी पर खुश है। श्रुति ने कहा कि पढ़ाई के लिए टीव्ही देखना बंद किया, मोबाइल पर भी सिर्फ आधे घंटे जरूरी चीजें देखीं। वे कहती हैं कि स्कूल-कोचिंग की पढ़ाई के बाद जो बच्चे घर पर प्रेक्टिस जारी रखते हैं, वे ही सफल हो सकते हैं।
रिषिका जिले की दूसरी टापर: जिला मेरिट सूची में दूसरा स्थान पाने वालीं नालंदा पब्लिक स्कूल की छात्रा रिषिका अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवी की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान पाया। फिलहाल वे शहर से बाहर हैं, मोबाइल पर रिषिका ने कहा कि एक पर्चा अपेक्षा के अनुसार ठीक नहीं था, इसलिए परिणाम को लेकर थोड़ा संशय था। रिषिका ने बताया कि वे प्रतिदिन पढ़ाई के लिए चार से पांच घंटे देती हैं, साथ में कोचिंग की। कोचिंग के बाद कम से कम चार घंटे घर पर पढ़ाई की। वे आइआइटी के लिए अभी से कोटा में कोचिंग कर रही हैं। पढ़ाई के लिए किन चीजों से दूरी बना ली थी, सवाल पर बोली कि परीक्षा के वक्त टीवी देखना बंद कर दिया था। इस कामयाबी पर रिषिका ने अपने स्कूल स्टाफ एवं माता-पिता को श्रेय दिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network