UPSC Toppers MP: इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। जारी परिणाम में इटारसी से सटे ग्राम जुझारपुर निवासी सरकारी शिक्षक विजय मालवीय के 22 वर्षीय बेटे शिव मालवीय ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की है! उनकी 391वीं रैंक आई है। शिव मालवीय का चयन होने की खबर लगते ही जुझारपुर गांव में उनके घर पर स्वजन और ग्रामीणों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल-ढमाके बजाकर गांव के होनहार बेटे को मिली सफलता पर बधाई दी हे।
बचपन से टापर
शिव मालवीय के पिता विजय मालवीय ने बताया कि वे आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम टांगना में शिक्षक हैं। परिवार में दो बेटे हैं। बड़े बेटे राज मालवीय का रेलवे सेवा ग्रुप सी समूह में पहले ही चयन हो चुका है, उसे ज्वाइन करना है। इस बीच दोहरी खुशी हासिल हुई। मंगलवार को जारी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में उनके बेटे की 391 वीं रैंक आई है। गांव में रहने के बावजूद शिव मालवीय ने बड़ी कामयाबी हासिल करने का लक्ष्य रखकर अध्ययन जारी रखा। पिता ने बताया कि पढ़ाई की वजह से वह घर भी कम आता था, एक भी क्लास नहीं छोड़ी। कोचिंग के अलावा पूरा समय वह पढ़ाई में लगा रहा, उसकी मेहनत आज रंग लाई है।
छह साल से कर रहे थे तैयारी
विजय मालवीय ने कहा कि बेटा छह साल से प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंदौर में रहकर तैयारी कर रहा था। बारहवीं तक की शिक्षा उसने सेंट मेरी स्कूल से की, इसके बाद वह कोचिंग के लिए इंदौर गया। यहां दिन-रात मेहनत के बाद उसे यह कामयाबी हासिल हुई है, सफलता की उम्मीद को लेकर उन्होंने कहा कि बेटे की मेहनत पर पूरा भरोसा था।
परिणाम जारी होते ही पूरा गांव मालवीय के घर पहुंच गया। शिव मालवीय ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है। शिव मालवीय की मां अर्चना मालवीय गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही शिव पढ़ाई में होनहार रहा है, वह दिन भर तैयारी में लगा रहता था। मोबाइल फोन से दूर रहकर नियमित अभ्यास, नोट्स की तैयारी एवं अपडेट्स के लिए वह समाचार पत्र पढ़ता था। लगातार प्रयास से उसे यह कामयाबी मिली है। मालवीय ने कहा कि वह चाहती हैं कि बेटा एक अच्छा अफसर बनकर पीड़ितों की सेवा करे, हम उसे सीख देंगे कि अपने पद पर रहकर वह जरूरतमंदों के काम आ सके।
परिणाम आने के बाद शिव ने अपने दोस्तों के साथ इटारसी के हनुमान मंदिर में पूजन पाठ कर प्रसाद चढ़ाया, इसके बाद ढोल ढमाकों के साथ उसके साथी गांव पहुंचे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # UPSC Result
- # UPSC Toppers MP
- # Shiv Malviya
- # itarsi shiv news
- # itarsi News in Hindi
- # itarsi Latest News
- # itarsi uppsc Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News