Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वेटरनरी कॉलेज जबलपुर की प्लैटिनम जुबली के अवसर पर 12वें ऑल ब्रीड ओपन डॉग शो आयोजित किया गया। चार साल बाद हुए इस शो में लगभग 26 नस्लों के 115 श्वान शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पीके मिश्रा, कुलपति जेएनकेवीवी, विशिष्ट अतिथि डा. सुधीर यादव बोर्ड सदस्य, अरुण त्रिपाठी कमांडेंट आरपीएफ के साथ विवि के कुलपति डॉ. एसपी तिवारी मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा आकाश में गुब्बारे छोड़े कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 115 श्वान के अलावा चार बिल्लियों की प्रविष्टियों भी आई। डाग शो में इंडी डॉग, इटैलियन मास्टिफ डॉग, अकिता डॉग, कॉकर स्पैनियल डॉग, ग्रेट डेन डॉग, पाकिस्तानी बुली डॉग शामिल थे। अमेरिकन बुली डॉग, पग डॉग, चाउ चाउ डॉग, फॉक्स टेरियर डॉग, फ्रेंच मास्टिफ डॉग जैसी कई नस्ल के डाग आए।
फैंसी ड्रेस देखने वालों की लगी भीड़
शो के दौरान सभी नस्लों में सर्वश्रेष्ठ आठ में मनीष कनौजिया के जर्मन सेफर्ड कोको को दिया गया। वहीं दूसरी रैंक अकीब मिर्जा के गोगो लैब्राडोर को मिली। तीसरा रैंक स्पर्श गोस्वामी के अमेरिकन बुली सिनू को मिली। शुभम चौकसे के जर्मन शेफर्ड जंबो को सर्वश्रेष्ठ नवजात श्वान पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक के पैनल में शामिल थे। डॉ. अपरा शाही, डॉ. आदित्य मिश्रा और डॉ. शशि प्रधान ने बेस्ट ऑफ ब्रीड कैटेगरी में नर और मादा कैटेगरी में तीन प्रविष्टियों के साथ बिल्लियों को पुरस्कृत किया। कुत्तों और बिल्लियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पालतू जानवरों को कुर्ता पहने हुए पारंपरिक पोशाक, फूलों की पोशाक, नॉन-डिस्क्रिप्ट फेयरी ड्रेस, बटरफ्लाई ड्रेस, दक्षिण भारतीय लुंगी परिधान में सजाया गा। इस अवसर पर संयोजक डॉ. रणधीर सिंह, आयोजन सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार गुप्ता, सह-संगठन सचिव डॉ. रणधीर सिंह जाटव, डॉ. नितिन बजाज, डॉ. ब्रजेश सिंह और डॉ. अमिता तिवारी आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close