जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। सीएम राइज की तरह पीएम श्री योजना में स्कूलों का कायाकल्प होने वाला है। जबलपुर जिले से 17 स्कूलों को इस योजना में चयनीत किया गया है। आने वाले दिनों में इन स्कूलों में न केवल अधोसंरचना विकसित होगी, बल्कि तकनीकी और प्रेक्टिकल एजुकेशन पर इस तरह फोकस किया जाएगा जिससे कि बच्चे में शोध करने की क्षमता विकसित की जा सके। जबलपुर जिले से इस योजना में शामिल होने के लिए अधिकांश स्कूलों ने आवेदन किया था लेकिन जांच पड़ताल के बाद पैमाने में 17 स्कूल ही खरे उतरे। योजना के माध्यम से इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास,खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान जोर दिया जाएगा।
अब होगा निरीक्षण:
केंद्र सरकार द्वारा इन स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि तीन सदस्यों की टीम बनाकर इन स्कूलों का निरीक्षण करवाएं। यहां पर मौजूद संसाधनों और आवश्यकताओं का आंकलन भी कराया जाए। विद्यालयों की कार्ययोजना हर हाल में 25 मार्च तक लोक शिक्षण संचालनालक तक प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
इन स्कूलों ने बाजी मारी:
-शासकीय हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल बरेला
-माध्यमिक शाला सिहोरा
-शासकीय माध्यमिक स्कूल मरहापाठा
-माध्यमिक शाला भैरोघाट
-हायर सेकेण्डी स्कूल नुनसर
-हाई स्कूल सुहाजनी
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक घुंसौर
-एमएलबी राइट टाउन स्कूल
-मिडिल स्कूल कठौंदा
-कन्या शाल कुंडम
-शासकीय मिडिल स्कूल गुरजी
-हायर सेकेण्डी स्कूल बेलखाडू
-माध्यमिक शाला छत्तरपुर
-हायर सेकेण्डी स्कूल पाटन
-हाई स्कूल सहजपुर
-हायर सेकेण्डी स्कूल मझंगवा
-माध्यमिक शाला मडहा
उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले
जबलपुर। विकासखंड जबलपुर नगर-1 अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बुधवार को शासकीय प्राथमिक शाला सुभाष नगर में किया गया। चिकित्सीय मूल्यांकन उपरांत चिंहित 94 बच्चों को दिव्यांग बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, रोटेटर, हेयरिंग ऐड, केलिपर्स आदि वितरित किए गए। साथ ही उपकरणों की उपयोगिता एवं संचालित करने का तरीका बताया गया। उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। एपीसी तरुण राज दुबे एवं बीआरसी डीसी अहिरवार ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्वेता श्रीवास्तव, अंशु ताम्रकार और संगीता शुक्ला, एलिम्को से डा. दीपक कुमार, डा. रोहित द्विवेदी, डा. ब्रजेश पटेल का सहयोग रहा। संचालन एवं आभार प्रदर्शन विवेक रंजन शुक्ला ने किया।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close